IndiGo Flight Cancelled Status LIVE: देश की सबसे किफायती एयरलाइन इंडिगो ने देशभर में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर के छह बड़े हवाई अड्डो पर इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (OTP) तेजी से गिरकर सिर्फ 8.5 प्रतिशत रह गया। इस बीच, एयरलाइन ने घोषणा की कि दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ने वाली उसकी सभी घरेलू उड़ानें आधी रात तक रद्द कर दी गई हैं। DGCA ने क्रू मेंबर्स के साप्ताहिक विश्राम (Weekly Rest) को लेकर सभी ऑपरेटर्स को दिए गए अपने निर्देश वापस ले लिए हैं। यह नया नोटिफिकेशन उस समय आया है जब पायलट और क्रू की कमी के कारण हजारों इंडिगो यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं।

इंडिगो का बयान: एक आधिकारिक बयान में इंडिगो ने कहा कि पिछले दो दिनों में उसका नेटवर्क गंभीर रूप से बाधित हुआ है और उसने ग्राहकों से माफी मांगी है। एयरलाइन ने DGCA को सूचित किया है कि वह 8 दिसंबर से उड़ानों में कटौती करेगी और 10 फरवरी 2026 तक ही संचालन पूरी तरह स्थिर होने की उम्मीद है। एयरलाइन ने यह भी स्वीकार किया कि FDTL नियमों के दूसरे चरण को लागू करने में गलत आकलन और योजना संबंधी खामियों के कारण यह व्यापक व्यवधान पैदा हुआ।

Live Updates
15:20 (IST) 5 Dec 2025

IndiGo Flight Cancelled Status LIVE: दिल्ली हवाई अड्डे से जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द

इंडिगो एयरलाइन ने आज (5 दिसंबर 2025) को दिल्ली हवाई अड्डे से जाने वाली अपनी सभी घरेलू उड़ानों को आधी रात तक के लिए कैंसिल कर दिया है। एयरलाइन सभी ऑपरेशनल बाधाओं से जूझ रही है। दिल्ली हवाई अड्डे के ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIFL) ने कहा कि अन्य सभी विमान सेवाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी के अनुसार जारी है।