निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने अपने अकाउंट होल्डर्स के लिए ए‍क खास किस्म का क्रेड‍िट कार्ड लांच किया है। बैंक बुधवार को Nexxt क्रेडिट कार्ड लाया है। बैंक ने दावा किया है कि यह भारत का पहला इंटरएक्टिव क्रेडिट कार्ड होगा, जिसमें बटन हैं। कार्ड पर दिए गए पुश बटन के जरिए ईएमआई, रिवार्ड पॉइंट्स या क्रेडिट जैसे भुगतान विकल्पों को सेलेक्ट कर कस्टमर्स पेमेंट कर पाएंगे। यह कार्ड विशेष Nexxt रिवार्ड पॉइंट्स के साथ मिलेगा।

बैंक के अनुसार, कार्ड पर पेमेंट के 3 विकप्ल क्रेडिट, लेन देने और मासिक किस्तों के चार विकल्‍पों में से किसी एक के लिए चुन और रिवार्ड प्‍वाइंट को कैश भी करा सकते हैं। कार्ड पर दिए गए इस बटन के जरिए खाताधारक कार्ड स्‍वाइप मशीन या प्‍वाइंट ऑफ सेल पर पेमेंट के तीन ऑप्‍शन में से किसी एक को सेलेक्‍ट कर सकते हैं। बैंक ने कहा कि, यह कार्ड कई फीचर से लैस है। इस कार्ड से इंटरटेनमेंट ऑफर, लाउंज एक्सेस, फ्यूल सरचार्ज वैवर, रिवार्ड अर्निंग जैसे एक्सपीरिएंस मिलेंगे। ।

बैंक ने यह कार्ड डायनामिक्स इंक के साथ मिलकर तैयार किया है। डायनामिक्स इंक बैटरी से चलने वाले इंटेलीजेंट पेमेंट कार्ड को डिजाइन और तैयार करती है। अमेरिका के पिट्सबर्ग में कंपनी का हेडऑफिस है।

इस कार्ड में पेमेंट के तीन ऑप्‍शन को इंडिकेट करने के लिए एलईडी लाइट्स भी हैं। इस कार्ड से कस्टमर्स अपने ट्रांजैक्‍शन को ईएमआई में बदलने के लिए कस्‍टमर केयर से सम्पर्क और किसी कागजी कार्यवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिवार्ड प्‍वाइंट्स भुनाने के लिए भी ग्राहकों को केवल इस कार्ड पर दिए गए बटन को बस पुश करना है।