भारत की एक कपड़ा कंपनी, प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड, पाइरेटेड साफ्टवेयर के उपयोग के आरोप से निपटने के लिए 1,00,000 डॉलर (66 लाख रुपए) के जुर्माने के भुगतान करने पर सहमत हो गई है। गौरतलब है कि पाइरेटेड साफ्टवेयर के इस्तेमाल से भारतीय कंपनी को अमेरिकी कंपनियों के मुकाबले प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिला। मध्यप्रदेश के इंदौर मुख्यालय वाली कंपनी प्रतिभा सिंटेक्स वालमार्ट समेत अमेरिकी की शीर्ष कंपनियों को कपड़े का निर्यात करती है। लॉस एंजिलिस की एक अदालत में दायर याचिका के मद्देनजर निपटान समझौते के मुताबिक कपड़ा कंपनी 30 दिन के भीतर क्षति-पूर्ति के लिए 1,00,000 डॉलर के भुगतान पर सहमति हो गई है।

कैलिफोर्निया अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस ने कहा, ‘प्रतिभा सिंटेक्स कारोबार के गैरकानूनी तौर-तरीके अपना रही थी जिससे कैलिफोर्निया की कपड़ा कंपनियों को नुकसान हो रहा था जबकि अमेरिकी साफ्टवेयर कंपनियों की नई और नवाचारी उत्पादों को विकसित करने की क्षमता प्रभावित हो रही है।’