बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से शुक्रवार (2 दिसंबर) को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे मजबूत होकर 68.29 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। विदेशी मुद्रा डीलरों के मुताबिक डालर दुनिया की कुछ अन्य मुद्राओं के मुकाबले भी कमजोर पड़ा था। लेकिन घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोर शुरुआत की वजह से डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती कुछ धीमी रही। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार (1 दिसंबर) को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे बढ़कर 68.34 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।