इंश्योरेंस वेब एग्रिगेटर कंपनी MyInsuranceClub का ‘द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप’ ने अधिग्रहण कर लिया है। एक्सप्रेस समूह ने MyInsuranceClub में 100 फीसदी हिस्सेदारी ली है। एक्सप्रेस ग्रुप के मुताबिक यह डील इस साल की शुरुआत में ही हो चुकी थी, लेकिन इंश्योरेंस रेग्युलेटरी ऐंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (IRDA) की ओर से मंजूरी मिलने का इंतजार था, जो अब मिली है। इंश्योरेंस वेब एग्रिगेटर के तौर पर माय इंश्योरेंस क्लब ने जीवन बीमा और गैर-जीवन बीमा दोनों ही प्रोडक्ट्स को एक्सप्रेस ग्रुप को बेच दिया है। इससे इंश्योरेंस एग्रिगेटर कंपनी को इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप की डिजिटल मीडिया में बड़ी उपस्थिति का फायदा मिल सकता है। प्रति माह 140 मिलियन यूजर (मई 2020 के कॉमस्कोर डेटा के मुताबिक) के साथ इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल न्यूज ग्रुप्स में से एक है।
माय इंश्योरेंस क्लब का भले ही एक्सप्रेस ग्रुप ने अधिग्रहण कर लिया है, लेकिन उसकी लीडरशिप में कोई परिवर्तन नहीं होगा। कंपनी के फाउंडर और सीईओ दीपक योहानन और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मनोज अश्वनी पहले की तरह ही नए शेयरहोल्डर्स के तहत अपनी जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। दोनों की रिपोर्टिंग इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप, डिजिटल के सीईओ संजय सिंधवानी को होगी।
इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका ने कहा, ‘माय इंश्योरेंस क्लब के स्पेस और उसे चलाने वाले लोगों को हमने पसंद किया है। इसके अलावा हमारे प्रति माह 140 मिलियन यूनिक यूजर वाले डिजिटल मीडिया बिजनेस के साथ इसे भी ग्रोथ मिल सकती है। भारत में इंश्योरेंस सेक्टर की कम पहुंच के चलते इस क्षेत्र में ग्रोथ का बड़ा अवसर है। मीडिया और मार्केटिंग कंपनी के तौर पर हमारी मजबूत और विश्वसनीय ब्रांड्स को स्थापित करने की स्किल्स का MyInsuranceClub को फायदा मिलेगा। इससे कंपनी अपने सेक्टर में एक बड़े प्लेयर के तौर पर उभर सकेगी। एडवर्टाइजिंग से परे किसी अन्य सेक्टर से रेवेन्यू हासिल करने की ओर हमारा यह पहला कदम होगा।’
योहानन ने कहा, ‘इस अधिग्रहण के दो फायदे हैं। पहला यह कि किसी भी इंश्योरेंस बिजनेस की सफलता के लिए विश्वास बेहद महत्वपूर्ण है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ब्रांड के साथ आने से बड़े स्तर पर यह समस्या खत्म हो जाएगी। इसके अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में एक्सप्रेस ग्रुप की बड़ी पहुंच है, जिससे ऑनलाइन बिजनेस के तौर पर काम करने वाली इस कंपनी को बड़ा फायदा होगा। अपने कारोबारी जीवन के इस नए चरण को लेकर हम बेहद रोमांचित हैं।’
अब तक टर्म इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बेचते रही MyInsuranceClub का कहना है कि वह अब मोटर और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसे रिटेल प्लान्स भी बेचेगी। कस्टमर्स की बात करें तो फिलहाल माय इंश्योरेंस क्लब के 5 लाख के करीब मंथली यूजर हैं। इस डील में Lastaki Advisors ने सलाहकार की भूमिका अदा की थी।