कांग्रेस ने आज मांग की कि सरकार अर्थव्यवस्था की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करे। पार्टी का कहना है कि अर्थव्यवस्था के प्रमुख मानदंड खतरे की स्थिति बता रहे हैं, ऐसे में सरकार को अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में श्वेत पत्र लाना चाहिए।
पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के लंबे-चौड़े दावों के बावजूद निर्यात नौ महीने से लगातार गिर रहा है और देश में रोजगार विहीन वृद्धि हो रही है और जीडीपी स्थिर है। उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र लाने की जरूरत है क्योंकि अर्थव्यवस्था की स्थिति ‘गंभीर चिंता का कारण’ हो गया है।
शर्मा ने कहा, ‘‘रच्च्पये में उतार-चढ़ाव, पूंजी का बहिर्प्रवाह तथा बाजार का रूख अर्थव्यवस्था के कुपंबंधन को बताता है।’ उन्होंने कहा कि जरूरी वस्तुओं के दाम में वृद्धि से आम लोगों की स्थिति खराब हुई है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 7.0 प्रतिशत रही। पिछले वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत थी। वैश्विक नरमी के कारण जुलाई में देश के निर्यात में लगातार आठवें महीने में गिरावट दर्ज की गयी। जुलाई में निर्यात 10.3 प्रतिशत घटकर 23.13 अरब डालर रहा।