Gautam Adani vs Jack Ma vs Mukesh Ambani: दौलत के मामले में चीन के बड़े कारोबारी जैक मा को भारत के गौतम अडानी ने पछाड़ दिया है। वहीं, मुकेश अंबानी की रैंकिंग में एक बार फिर सुधार हुआ है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रैंकिंग के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति 51 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई है। इस वजह से अडानी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ हैं गौतम अडानी अब दौलतमंद अरबपतियों की सूची में 25वें स्थान पर आ गए हैं। इसके उलट चीन के कारोबारी और अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा की दौलत घट कर 50.2 बिलियन डॉलर पर आ गई है।

जैक मा अब लुढ़क कर रैंकिंग में 26वें स्थान पर आ गए हैं। जैक मा चीन के टॉप अरबपतियों में शुमार हैं। वह एक साल पहले तक एशिया के सबसे ज्यादा संपत्ति वाले अरबपति के तौर पर गिने जाते थे। हालांकि, इसके बाद मुकेश अंबानी की कंपनियों को विदेशी निवेश मिलने की वजह से वह आगे निकलते गए और जैक मा पिछड़ते गए।

सरकार से चल रहा विवाद: बीते कुछ समय से अरबपति जैक मा चीन सरकार के निशाने पर हैं। अक्टूबर महीने में जैक मा ने चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी। इसके बाद से करीब तीन महीने तक जैक मा रहस्यमयी तरीके से गायब रहे थे। इसकी चर्चा दुनियाभर की मीडिया में हुई।

इसके अलावा चीन सरकार ने अलीबाबा ग्रुप के खिलाफ एकाधिकार-रोधी जांच शुरू कर दी। वहीं, पिछले साल जैक मा के एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के IPO को निलंबित कर दिया गया था।

मुकेश अंबानी भी टॉप 10 में: इस बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं। इसी हफ्ते मुकेश अंबानी की रैंकिंग लुढ़क कर 11वीं हो गई थी लेकिन अब एक बार फिर दौलत बढ़ने की वजह से टॉप 10 में शामिल हो गए हैं।

फिलहाल, मुकेश अंबानी की संपत्ति 81.8 बिलियन डॉलर हो गई है। इस मामले में अंबानी को अमेरिकी कारोबारी Larry Ellison से टक्कर मिल रही है। Larry Ellison की भी दौलत 81 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। फिलहाल, Larry Ellison की रैंकिंग 11वीं है।