भारत व अमेरिका के बीच पहली उच्चस्तरीय रणनीतिक व वाणिज्यिक वार्ता 22 सितंबर को वाशिंगटन में होगी। इसमें भारत में कारोबार करने में सुगमता और स्मार्ट सिटी जैसी पहलों में सहयोग के साथ-साथ द्विपक्षीय व्यापार को पांच गुना कर 500 अरब डालर सालाना तक पहुंचाने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने
की उम्मीद है।

अमेरिका के वाणिज्य उपमंत्री स्टीफन एम सेलिग ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, ‘रणनीतिक व वाणिज्यिक संवाद :एसएंडसीडी: 22 सितंबर को वाशिंगटन में होगा।’ सेलिग ने इस आयोजन की तैयारियों के सिलसिले में यहां वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया से मुलाकात की।

सेलिग ने कहा कि उक्त संवाद चार क्षेत्रों के आसपास केंद्रित होगा जिनमें व्यापार सुगमीकरण, नवोन्मेष व उद्यमिता, स्मार्ट शहर तथा व्यापार बढाने के लिए मानकों में तादातम्य शामिल है। उन्होंने कहा, एसएंडसीडी हमारी दोनों सरकार के बीच सालाना संवाद होगा। यह हमारे वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों तथा मंत्रियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक होगी।’ भारत व अमेरिका का द्विपक्षीय व्यापार इस समय 100 अरब डालर है।