Budget Nuclear Energy: देश का आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है। इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं, मिडिल क्लास के लिए सौगात है, गरीब किसानों के लिए कई योजनाओं का ऐलान हुआ है और सबसे बड़ी बात, भारत न्यूक्लियर एनर्जी के क्षेत्र में भी लंबी छलांग लगाने को एकदम तैयार दिख रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इस बजट में न्यूक्लियर एनर्जी के क्षेत्र में 20000 करोड़ रुपए का आवंटन कर दिया गया है।
न्यूक्लियर क्षेत्र में क्या ऐलान?
बड़ी बात यह है कि सरकार ने इस क्षेत्र में प्राइवेट प्लेयर्स की एंट्री करवा दी है। इसके ऊपर निजी निवेशकों को हर तरह की आसानी रहे, इस वजह से एटॉमिक एनर्जी एक्ट और सिविल लायबिलिटी फॉर न्यूक्लियर डैमेज एक्ट में बड़े बदलाव करने की भी तैयारी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान जोर देकर बोला है कि अगर 2047 तक भारत को विकसित बनाना है तो उसके लिए हर कीमत पर 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा तैयार करनी ही होगी। वित्त मंत्री ने उम्मीद जताई है कि 8 साल के अंदर में कम से कम पांच छोटे न्यूक्लियर रिएक्टर भारत तैयार कर लेगा।
प्राइवेट प्लेयर्स की एंट्री क्यों?
अब समझने वाली बात यह है कि अगर भारत को 100 गीगावाट के लक्ष्य को हासिल करना है तो उसके लिए ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ेगी और इसी वजह से निजी प्लेयर्स को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। निर्मला सीतारमण का यह ऐलान इस वजह से भी मायने रखता है क्योंकि वर्तमान में भारत के पास मात्र 462 गीगावाट बिजली पैदा होती है, वहां भी परमाणु ऊर्जा का हिस्सा तो सिर्फ आठ गीगावाट दर्ज किया गया है।
वैसे इस बार के बजट में मिडिल क्लास के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा है कि अब 12 लाख तक की इककम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। न्यू टैक्स रिजीम वालों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। बजट की हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें