India Zero Tariff Offer To America: अमेरिका और भारत के बीच में पिछले कुछ दिनों से ट्रेड डील को लेकर चर्चा चल रही है, जब से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर 90 दिनों के लिए रोक लगाई है, दोनों ही देश का प्रयास है कि मजबूत ट्रेड डील पर सहमति बन जाए। अब इस चर्चा के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक और बयान वायरल हो गया है। असल में इस समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कतर की राजधानी दोहा में हैं।

ट्रंप ने क्या बड़ा दावा किया?

वहां पर यह कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत में कुछ भी बेचना काफी ज्यादा मुश्किल रहता है। लेकिन हमें वहां से एक ऑफर जरूर मिला है, सच बताऊं तो उन लोगों ने हमें शून्य टैरिफ का एक ऑफर दिया है। रॉयटर में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने 60% टैरिफ लाइंस तक शून्य टैरिफ लगाने का ऑफर अमेरिका को दिया है।

ट्रंप का नया तीर

भारत ने क्या ऑफर दिया?

रॉयटर्स में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने 60% टैरिफ लाइंस तक शून्य टैरिफ लगाने का ऑफर अमेरिका को दिया है। रॉयटर्स की ही रिपोर्ट कहती है कि नई दिल्ली ने अमेरिका को जो सौदा दिया है उसमें पहले चरण में 60% टैरिफ लाइनों पर शुल्क को शून्य रखा जाएगा। वैसे अभी तक भारत सरकार ने इस ऑफर पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

जयशंकर ने बताई सच्चाई

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जरूर एक बयान में कहा है कि अभी इस समय भारत और अमेरिका के बीच में व्यापार वार्ता जारी है, कई चुनौतियां हैं। जब तक कुछ भी तय नहीं हो जाता, ऐसी स्थिति नहीं बन सकती कि उस पर कोई बयान दिया जाए, कोई भी व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें- सीजफायर वाले दावे पर पलट गए ट्रंप?