भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है अगले साल तक जापान को भी पीछे छोड़ देगा। यह बात भारत के G20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कही है। फिलहाल भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और भारत से पहले अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान का नाम आता है।
अमिताभ कांत ने क्या लिखा है?
नीति आयोग के पूर्व सीईओ ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि भारत अगले साल तक चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और जापान को पीछे छोड़ देगा।
अमिताभ कांत ने लिखा कि 2013 की कमजोर 5 अर्थव्यवस्था में से 2024 की मजबूत 5 अर्थव्यवस्थाओं तक का सफर की कुछ झलकियां पेश कर रहा हूं, जिनमें—2.1 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड जीएसटी राजस्व,पिछली तीन तिमाहियों में 8% की वृद्धि, 27 देशों के साथ भारतीय मुद्रा रुपये में व्यापार किया गया, स्टील, सीमेंट और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में दोहरे अंक की वृद्धि, डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रेक्चर में दुनिया को लीड किया। अमिताभ कांत ने और भी कई बातें लिखी।
कैसे बनेगी भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था?
पीएम मोदी अपने भाषणों के जरिए लगातार यह गारंटी देने की बात कर रहे हैं कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा।
जबकि कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी एक ऐसे मामले पर क्रेडिट लेना चाह रही है जो होने ही वाली है, यानी सरकार किसी की भी रहे भारत की अर्थव्यवस्था में इजाफा तो होगा ही।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने भी पिछले साल अक्टूबर में अनुमान लगाया है कि भारत साल 2027-28 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। अब अमिताभ कान्त का बयान भी इस भविष्यवाणी का ही एक हिस्सा माना जा सकता है कि यह पहले से अनुमानित है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी।