स्विट्जरलैंड के बैंकों में विदेशियों के जमा धन की सूची में भारत खिसककर 61वें स्थान पर आ गया है। स्विट्जरलैंड की बैंकिंग प्रणाली में 1,600 अरब डॉलर का विदेशी धन जमा है। इसमें भारत का हिस्सा मात्र 0.123 प्रतिशत है।
ब्रिटेन और अमेरिका विदेशी ग्राहकों के जमा धन के मामले में शीर्ष दो स्थानों पर कायम हैं। पाकिस्तान इस सूची में चढ़कर 73 वें स्थान पर आ गया है।
दिलचस्प तथ्य यह है कि स्विस बैंकों में जमा विदेशी धन में से लगभग दो-तिहाई सिर्फ दो बैंकों यूबीएस व क्रेडिट सुइस में जमा है। भारतीयों के कुल धन में से 82 प्रतिशत इन दो बैंकों में जमा है।
स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंकिंग प्राधिकरण स्विस नेशनल बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार 2014 में स्विस बैंकों में जमा भारतीय धन 10 प्रतिशत घटकर 1.8 अरब स्विस फ्रैंक (1.98 अरब डॉलर या 12,615 करोड़ रुपए) रह गया है। यह स्विस बैंकों में रखे कुल विदेशी धन का मात्र 0.123 प्रतिशत बैठता है।
यह स्विस बैंकों में जमा भारतीय धन का दूसरा निचला स्तर है। इससे पहले 2013 में इसमें करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। ताजा आंकड़े ऐसे समय आए हैं जबकि स्विट्जरलैंड पर अपनी बैंकिंग गोपनीयता की दीवार तोड़ने के लिए लगातार दबाव बढ़ रहा है।
एसएनबी के आधिकारिक आंकड़ों में भारतीयों व अन्य का स्विस बैंकों में जमा वह धन नहीं है, जो किसी अन्य देश की इकाई के नाम पर जमा है।
विश्लेषण से पता चलता है कि भारतीयों के जमा धन के मामले में बड़े खातों का हिस्सा 1.48 अरब स्विस फ्रैंक है, जो एक साल पहले 1.36 अरब स्विस फ्रैंक था। 2014 के अंत तक स्विट्जरलैंड में 275 बैंक थे। एसएनबी ने इनमें से दो यूबीएस व क्रेडिट सुइस को एसएनबी ने उस समय बड़े बैंकों में वगीकृत किया था। इसके अलावा देश में कई विदेशी नियंत्रण वाले बैंकों का भी परिचालन हो रहा है। दो बड़े बैंकों का योगदान ब्रिटेन व अमेरिका तथा कई अन्य देशों के बारे में बढ़ा है।
पाकिस्तान के लोगों के जमा धन के मामले में इन दो बैंकों का योगदान 47.2 करोड़ स्विस फ्रैंक पर पहुंच गया है। हालांकि, पाकिस्तान के लोगों के स्विस बैंकों में जमा कुल 1.3 अरब स्विस फ्रैंक का यह सिर्फ 36 प्रतिशत बैठता है।
इस वजह से पाकिस्तान विदेशियों के जमा धन की सूची में 73वें स्थान पर आ गया है। इस सूची में पहले दस स्थानों पर ब्रिटेन, अमेरिका, वेस्ट इंडीज, ग्यूर्नसे, जर्मनी, बहामास, लग्जमबर्ग, फ्रांस, जर्सी और हांगकांग हैं।
