आयकर रिटर्न दाखिल करने और संबधित कार्य पूरा करने के लिए देश भर में सभी आयकर कार्यालय क्रमश: 29, 30 और 31 मार्च 2018 को खुले रहेंगे। आकलन वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए विलम्बित रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि और आकलन वर्ष 2016-17 के लिए संशोधित रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है। वित्त वर्ष 2017-18 शनिवार (31 मार्च, 2018) को खत्म हो रहा है। 29 और 30 मार्च, 2018 को भी छुट्टियां होने की वजह से सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इसलिए आयकर रिटर्न दाखिल करने और संबधित कार्य पूरा करने के लिए देश भर में सभी आयकर कार्यालय 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि आयकर विभाग के एएसके केंद्र भी इन दिनों खुले रहेंगे। करदाताओं को मदद मुहैया कराने और उनके द्वारा रिटर्न दाखिल करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले वित्त वर्ष 2016-17 का आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए सोमवार (31 जुलाई, 2017) को आखिरी दिन था जिसमें किसी तरह की ढील देने का कोई प्रस्ताव नहीं था। यानी अगर आपने सोमवार को इनकम टैक्स नहीं दाखिल किया तो फिर आयकर नहीं भर पाएंगे। लेकिन सरकार ने सोमवार (31 जुलाई, 2017) को ताजा बयान में आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए विस्तार दिया था। लेकिन अब ऐसे बदलाव से लोगों को राहत मिलने लगी है।