मुंबई। सप्ताहभर के अवकाश के बाद आज कारोबार शुरू होने पर अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 61.39 रुपए पर खुला। निर्यातकों और बैंकों की अमेरिकी मुद्रा में बिक्री का जोर रहा।
विदेशी मुद्रा कारोबार करने वाले डीलरों का कहना था कि निर्यातकों और बैंकों की डॉलर बिकवाली के अलावा दुनिया की दूसरी प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले भी डॉलर में कमजोरी रही, इससे भी रुपए को समर्थन मिला, लेकिन घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ होने से रुपए की मजबूती सीमित दायरे में रही।
इससे पहले एक अक्तूबर को डालर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 61.61 रुपए पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार दो अक्तूबर को गांधी जयंती, तीन अक्तूबर को दशहरा, चार और पांच को क्रमश: शनिवार और रविवार होने तथा 6 अक्तूबर को ईद-उल-जुहा के अवसर पर बंद रहा।