कोरोना संकट ने अर्थव्यवस्था पर तो करारी चोट की अलबत्ता कारों की सेल में इसकी वजह से इजाफा हुआ। संक्रमण के डर की वजह से लोग कार शेयर करने से जो बच रहे थे। कार कंपनियां भी इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। वो इस मौके का इस्तेमाल अपनी ग्रोथ के लिए कर रही हैं। इसके मद्देनजर Kia ने अपनी नई Sonet को बाजार में लॉन्च किया है। इसके जरिए कंपनी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Mahindra XUV300 को कड़ी चुनौती दे रही है। 2020 में कारों की सेल को देखा जाए तो SUV की सेल के मामले में Sonet 7वें नंबर पर थी। जबकि
Mahindra XUV300 8वें नंबर पर काबिज थी।
दोनों कारों की तुलना की जाए तो Kia Sonet में कई ऐसे फीचर्स हैं जो उसे दूसरों से अलग करते हैं। कार में 10.25 इंच की HD टचस्क्रीन है। इसमें navigation and live traffic information की सुविधा है। subwoofer में 7 स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट की सुविधा है। बेहतरीन कूलिंग फंक्शन वाली कार में OTA मैप अपडेट्स के अलावा वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर भी है। Mahindra XUV300 में भी कई शानदार फीचर्स हैं। dual-zone क्लाइमेट कंट्रोल के साथ इसमें आटोमेटिक हेडलैम्पस, वाइपर्स, स्टीयरिंग मोड, रियर पार्किंग कैमरा फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और sunroof की सुविधा दी गई है। हालांकि महिंद्रा की SUV सोनेट की तरह से वायरलैस चार्जर और कनेक्टेड कार फीचर्स की सुविधा नहीं देती।
रेट की बात की जाए तो Kia Sonet की कीमत 6.71 लाख से शुरू होकर 11.99 लाख तक जाती है। जबकि Mahindra XUV300 का एक्स शोरूम प्राइज 7.95 लाख से शुरू होता है। इसका टॉप माडल 12.3 लाख का है। Sonet 17 variants में उपलब्ध है। जबकि Mahindra के 13 variants बाजार में मौजूद हैं। सेफ्टी के मामले में सोनेट अपनी कार में 6 एयरबैग मुहैया कराती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रानिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे फीचर्स हैं। कार में टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आटो हेडलैम्पस भी मौजूद हैं।
सेफ्टी फीचर्स के मामले में Mahindra XUV300 को 5 स्टार NCAP रेटिंग मिली है। कार में दो फ्रंट एयरबैग के साथ EBD के साथ ABS कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, 4 डिस्क ब्रेक के साथ ड्राइवर और सहायक ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर की सुविधा दी गई है। इसमें स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इंपैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, हाई वाउंटेड स्टॉप लैम्प के साथ पैनिक ब्रेकिंग सिग्नल की सुविधा दी गई है। महिंद्रा का कहना है कि अक्टूबर 2020 में लॉचिंग के बाद कार की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। लॉचिंग के 18 दिनों के भीतर कंपनी के 15 हजार बुकिंग मिली हैं। अक्टूबर में यह आंकड़ा 20 हजार के पार चला गया। जबकि Kia Sonet का कहना है कि उसके 6.7 लाख की कीमत वाले माडल का बाजार में क्रेज है। सितंबर 2020 में लॉन्च होने के बाद 4 माह के भीतर 38 हजार कारों की डिमांड आई है।