आमतौर पर अविवाहित युवाओं पर जिम्मेदारियों का बोझ कम होता है। यही वजह है कि युवाओं के लिए जोखिम उठाना और चुनौतियों को अपने हाथ में लेना बहुत कठिन नहीं होता है, लेकिन इस उम्र में भी भविष्य की चिंता जरूरी है।

ऐसा इंतजाम कर लेना चाहिए जिसके जरिए आपके बगैर भी आपसे जुड़े लोगों का फ्यूचर सिक्योर रहे। इसके लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान जरूरी है। इसे किसी को भी अपनी युवावस्था में अनदेखी नहीं करनी चाहिए। जल्द ही आपकी शादी होगी और आपका अपना परिवार शुरू हो सकता है। इस स्थिति में ये सोचना होगा कि आपके बगैर परिवार कैसे जीवन व्यतीत करेगा। आमतौर पर लोग ये बात नहीं सोचते हैं लेकिन असामयिक मौत कभी भी आ सकती है।

असामयिक मौत से जिंदगी के कई सपने, लक्ष्य और आकांक्षाएं टूट जाती हैं, बिखर जाती हैं। ऐसे में टर्म इंश्योरेंस बेहतर विकल्प होता है। टर्म इंश्योरेंस उन सभी के लिए जरूरी है जिन पर कोई न कोई आर्थिक रूप से निर्भर है। अगर आप युवा और अविवाहित हैं, तो माता-पिता की जिम्मेदारी आप पर हो सकती है। अगर आप जल्द ही शादी करने जा रहे हैं तो अपने जीवनसाथी की आर्थिक सुरक्षा के लिए सोचना पड़ेगा।

टर्म इंश्योरेंस प्लान आपके नहीं रहने पर आपके परिवार के जीवन स्तर को बनाए रखने में मदद करने का एक आसान साधन है। यह एक तरह से सुनिश्चित करता है कि परिवार में कमाने वाले के नहीं रहने पर परिवार को आर्थिक रूप से किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। अपने प्रीमियम को जानना चाहते हैं तो टर्म इंश्योरेंस प्लान की गणना करने के लिए यहां क्लिक करें।

एक टर्म इंश्योरेंस प्लान में प्रीमियम राशि बीमा कराने वाले की उम्र, कवर की गई राशि (बीमित राशि) और जितने साल के लिए बीमा कराएंगे, उसके आधार पर तय की जाती है। बीमित व्यक्ति को चुनी हुई अवधि के अंत तक प्रीमियम का भुगतान करते रहना पड़ता है।

इस बीच, अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बीमा कंपनी परिवार को बीमा राशि का भुगतान कर देती है। एक टर्म इंश्योरेंस प्लान का कोई परिपक्वता मूल्य (maturity value) नहीं है, लेकिन यह पूरी आर्थिक सुरक्षा देता है। सम एश्योर्ड का प्रीमियम अनुपात ज्यादा है। ज्यादा प्रीमियम से ज्यादा जीवन सुरक्षा पाई जा सकती है।

आप जितनी कम उम्र में टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते हैं, उतना ही कम प्रीमियम होता है। साथ ही पॉलिसी अवधि के दौरान प्रीमियम एक बराबर रहता है। इसके अलावा एक उम्र के बाद जीवन में स्वास्थ्य संबंधी तमाम तरह की दिक्कतें आने लगती हैं, उस वक्त टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने में आपकी मेडिकल जांच रिपोर्ट बाधा बन जाती है।

आप अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कई तरह के निवेश विकल्पों को चुनते हैं, लेकिन मृत्यु होने पर आय के साधन बंद हो जाते हैं। जबकि टर्म इंश्योरेंस प्लान से आपके नहीं रहने पर भी आपके परिवार आपके सपने पूरे कर सकते हैं और उनकी खुद की जरूरतें पूरी करने में मदद मिलती है। ऐसे में टर्म इंश्योरेंस की भूमिका मृत्यु के बाद भी रहती है।

ऐसे में जल्दी निवेश करने के अपने फायदे हैं। यह आपकी बचत और सुरक्षा जोखिमों से निपटने की प्लानिंग करने में मदद करती है। बेहतर होगा कि आप अपनी शादी के बाद अपनी जरूरतों की भी समीक्षा करते रहें। किसी भी तरह का प्लान लेने में अपने जीवनसाथी को नामित करें और अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगे रहें। इससे आप जीवन का बिना किसी चिंता के आनंद उठा सकेंगे।

यह लेख मूल रूप से यहां पोस्ट किया गया था..