ऑटो एक्सपो-2016 के पहले दिन हुंडई ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार्लिनो के मॉडल से पर्दा हटा दिया। यह कार हुंडई HND14 पर बेस्‍ड है। कंपनी ने अभी इस कार के फीचर्स के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसमें  पेट्रोल वर्जन के लिए 1.2-litre Kappa2 और डीजल के लिए 1.4-litre CRDi U2 इंजन होगा। 1.2 लीटर के इंजन से 82bhp की ताकत दे सकती है, जबकि इसका टॉर्क 115Nm होगा। इसी प्रकार से डीजल इंजन 89bhp की ताकत देगा और इसका टॉर्क 220Nm होगा।

Read Also: Auto Expo 2016: मारुति ने पेश की Vitara Brezza, डस्‍टर, ईकोस्पोर्ट, क्रेटा से मुकाबला

हुडई ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को दक्षिण कोरिया स्थित सेंटर में डिजाइन किया है। कार्लिनो का मुकाबला भारत में मारुति सुजुकी की विटारा-ब्रेजा, फोर्ड की ईकोस्‍पोर्ट, महिंद्रा की TUV300 और टाटा की नेक्‍सन से होगा। कार्लिनो के अलावा हुंडई ने ऑटो एक्‍सपो में ग्‍लोबल लग्‍जरी ब्रांड जेनेसिस को शोकेस किया। आपको बता दें कि ऑटो एक्‍सपो 2016 में हुंडई को प्रीमियम एसयूवी Tucson को पेश करना है।

Read Also: ये 80 मॉडल पेश करेंगी कंपनियां