इस मानसून अगर आप स्कूटी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आप के लिए ही है। दरअसल, Suzuki अपने Suzuki Burman Street और Access 125 स्कूटी पर भारी छूट दे रहा है। दरअसल, Suzuki अपने ऑफर लव द रेन ऑफर के तहत इन स्कूटियों पर बड़ा ऑफर दे रहा है। इस स्कीम तहत सरकारी कर्माचरियों को 2000 रुपए तक की छूट दी जा  रही है। इसके अलावा आप बिना एक पैसे दिए भी स्कूटी अपने साथ घर ला सकते हैं। Suzuki इस ऑफर के तहत 100 प्रतिशत फाइनेंस की सुविधा भी दे रहा है। इतना ही नहीं आपके फाइनेंस का अफ्रूवल भी ऑन द स्पॉट होने की सुविधा दी जा रही है।

इसके अलावा अगर आप Paytm के जरिए भुगतान करते हैं तो आपको 8500 तक की बचत हासिल हो सकती है। यह ऑफर सुजुकी के अधिकृत व्यापारियों के स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसके अलावा यह स्कीम चुनिंदा और सीमित स्टॉक पर 31 जुलाई 2019 तक लागू है। यह ऑफर चुनिंदा मॉडल्स पर उपलब्ध है।फाइनेंस कराने के लिए आपको आधार कार्ड नंबर अपना बैंक पासबुक और चार चेक और एक फोटो लेकर साथ लेकर जाना होगा। इसके अलावा अगर आप सरकारी कर्मचारी के तौर पर इस ऑफर को भुनाना चाहते हैं तो आप जहां कार्यरत है उसे संबंधित जारी किया गया पहचान पत्र आपको अपने साथ लेकर जाना होगा।

बता दें कि सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट का एक्स शोरूम प्राइस ₹69,133 – ₹75,886 है। वहीं, सुजुकी एक्सेस 125  का एक्स शोरूम प्राइस ₹55,902 – ₹68,466 है।