SIP For Retirement Goal : अगर हम अपने निवेश बचत में थोड़ी सी लापरवाही के चलते देरी पर देरी करते हैं तो अपने कई तरह के फाइनेंशियल टारगेट से बहुत पीछे रह जाते हैं। हमारे लिए अपने कई जरूरी काम, खासतौर से बढ़ती उम्र में, पूरे करना चुनौतिपूर्ण हो जाता है। इसीलिए फाइनेंशियल एडवाइजर यह सलाह देते हैं कि जितना जल्दी हो सके, निवेश और बचत शुरू कर देना चाहिए। कम उम्र में निवेश शुरू करने का मतलब है कि अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ज्यादा समय मिल जाता है। वहीं लंबी अवधि में निवेश से आपको कंपाउंडिंग (Magic of Compounding) का पूरा फायदा भी मिलता है। इसे हम रिटायरमेंट प्लान से जोड़कर आसानी से समझ सकते हैं।
अगर आप 25 साल के हैं और आपसे पूछा जाए कि आपको रिटायरमेंट के समय कितना फंड चाहिए। आज से 35 साल बाद और महंगाई को देखते हुए रिटायरमेंट पर 10 करोड़ फंड आपकी नॉन वर्किंग लाइफ को आसान बना सकते हैं। यही 10 करोड़ का फंड हासिल करने के लिए अगर आप तुरंत (Start your SIP early) सही से प्लानिंग करें तो यह आसान होगा। लेकिन जैसे जैसे देरी करते जाएंगे, यह फंड उतना ही दूर होता जाएगा।
देर करने पर लक्ष्य हासिल कर पाना मुश्किल
अगर हम निवेश में देरी करते हैं तो लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होता है। हमने लक्ष्य बनाया है कि हमें रिटायरमेंट पर 10 करोड़ का फंड चाहिए। अगर आप 25 साल में एसआईपी शुरू कर देते हैं और एनुअलाइज्ड रिटर्न 12 फीसदी मानते हैं तो मंथली 15500 रुपये एसआईपी की जरूरत होगी। लेकिन इसे 30 की उम्र में शुरू करने पर 28500 रुपये मंथली, जबकि 40 की उम्र में शुरू करने पर 1,00,000 रुपये मंथली की जरूरत होगी। वहीं अगर कोई 20 साल में ही फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर दे तो उसका लक्ष्य 8500 रुपये मंथली एसआईपी से पूरा हो जाएगा।
केस 1 : 20 की उम्र में निवेश
मंथली SIP : 8500 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12%
ड्यूरेशन : 40 साल
40 साल बाद SIP की वैल्यू : 10,10,00,572 रुपये (करीब 10 करोड़ रुपये)
40 साल में कुल निवेश : 40,80,000 रुपये (करीब 41 लाख रुपये)
कुल निवेश का कितना गुना रिटर्न : 25 गुना
केस 2 : 25 की उम्र में निवेश
मंथली SIP : 15,500 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 35 साल
35 साल बाद SIP की वैल्यू : 10,06,76,671 रुपये (करीब 10 करोड़ रुपये)
35 साल में कुल निवेश : 65,10,000 रुपये (करीब 65 लाख रुपये)
कुल निवेश का कितना गुना रिटर्न : 15.46 गुना
केस 3 : 30 की उम्र में निवेश
मंथली SIP : 28500 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 30 साल
30 साल बाद SIP की वैल्यू : 10,06,02,543 रुपये (करीब 10 करोड़ रुपये)
30 साल में कुल निवेश : 1,02,60,000 रुपये (करीब 1 करोड़ रुपये)
कुल निवेश का कितना गुना रिटर्न : 10 गुना
केस 4 : 40 की उम्र में निवेश
मंथली SIP : 1,00,000 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12%
ड्यूरेशन : 20 साल
20 साल बाद SIP की वैल्यू : 9,99,14,792 रुपये (करीब 10 करोड़ रुपये)
20 साल में कुल निवेश : 2,40,00,000 रुपये (करीब 2.40 करोड़ रुपये)
कुल निवेश का कितना गुना रिटर्न : 4.16 गुना
क्या निकला रिजल्ट
यहां कैलकुलेशन में साफ है कि अगर आप 20 साल की उम्र से निवेश शुरू (Start SIP) करते हैं तो आपको 60 की उम्र में 10 करोड़ हासिल करने के लिए मंथली 8500 रुपये एसाईपी की जरूरत होगी। जबकि आपके कुल निवेश का 25 गुना फंड आपको मिलेगा। जबकि 40 की उम्र में निवेश शुरू करने पर मंथली 1 लाख रुपये एसआईपी करने की जरूरत होगी। वहीं आपके कुल निवेश की तुलना में हासिल फंड सिर्फ 4 गुना होगा।