Horlicks is not health drink: एनर्जी पेय हॉर्लिक्स से अब ‘हेल्दी ड्रिंक’ का तमगा हटा लिया गया है। जी हां, हॉर्लिक्स की कैटिगरी को बदल दिया गया है। देश में Hindustan Unilever Ltd (HUL) के पास कई ‘health drinks’ जैसे Horlicks और Boost हैं। अब कंपनी अब कंपनी ने Horlics की कैटेगरी को ‘health food drinks’ की जगह अब ‘functional nutritional drinks’ (FND) कैटेगरी में रखा गया है। स्पष्ट शब्दों में कहें तो अब हॉर्लिक्स ‘हेल्दी’ नहीं रह गया है।

बता दें कि यह फैसला कंपनी ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से ‘healthy drinks’ कैटेगरी से कई पेय पदार्थों को हटाने का आदेश दिया था।

Indian Railways Update: लोकसभा चुनाव के लिए रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें क्या है नंबर, रूट और शेड्यूल

HUL ने बदली कैटेगरी

24 अप्रैल को हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रितेश तिवारी ने यह जानकारी शेयर की। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बदलाव से हमारे प्रोडक्ट की कैटेगरी के बारे में ज्यादा सटीक और पारदर्शी जानकारी मिलेगी।

HUL के मुताबिक, ‘functional nutritional drinks’ कैटेगरी में लोगों में प्रोटीन की कमी और पोषक तत्वों की कमी पूरे करने वाले ड्रिंक होते हैं। इस कैटेगरी में कोई भी नॉन-एल्कोहोलिक पेय पदार्थ शामिल हो सकता है जिसमें प्लांट, एनिमल, मरीन या माइक्रोऑर्गनिज्म सोर्स से कोई बायोएक्टिव कंपोनेंट मिला हो।

Bank Holidays: क्या आपके शहर में भी कल सरकारी छुट्टी? जानें किन-किन जगहों पर अगले तीन दिन नहीं खुलेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट

बोर्नविटा भी हेल्थ ड्रिंक नहीं

बता दें कि हाल ही में फूड फार्मर नाम के एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने लोगों का ध्यान उस समय आकर्षित किया था जब बोर्निविटा (Bournvita) में हाई शुगर होने की बात कही गई थ। इसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) को जांच के आदेश दिए गए और अब कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स की कैटेगरी बदलनी पड़ी है।