होंडा कार्स इंडिया ने अपनी मध्यम आकार की सेडान कार सिटी का एक नया संस्करण आज पेश किया जिसमें आंतरिक साज-सज्जा में काले चमड़े का उपयोग किया गया है। होंडा सिटी की कीमत 7.63 लाख रुपये से 11.94 लाख रुपये के बीच है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए संस्करण में स्टैंडर्ड एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रानिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के अलावा दोहरे एसआरएस एयरबैग की सुविधा दी गई है।

होंडा ने बच्चों की सीटों के लिए मानक उपकरण के तौर पर नया गियर भी पेश किया है। भारत में जनवरी, 1998 में पहली बार पेश की गई होंडा सिटी की अब तक करीब छह लाख कारें बिक चुकी हैं।