वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक के निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। कंपनी ने 13 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि बोर्ड ने शेयरधारकों के 21 रुपए का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बुधवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है। हिंदुस्तान जिंक वित्त वर्ष 2022-23 के 8,873 करोड़ रुपए के डिविडेंड का भुगतान करेगा।

कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “हम सूचित करना चाहते हैं कि बुधवार (13 जुलाई,2022) को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में 2 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 1050 फीसदी यानी 21 रुपए का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है और इस पर 8873 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

रिकॉर्ड डेट: इस अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट को 21 जुलाई, 2022 को रखा गया है। इसका मतलब यह है कि जिस भी शेयरधारक के पास 21 जुलाई तक उसके डीमैट खाते में शेयर होंगे, उसे डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।

हिंदुस्तान जिंक के शेयर 5 फीसदी का उछाल: कंपनी की ओर से 21 रुपए का डिविडेंड घोषित किए जाने के बाद से शेयर में उछाल देखने को मिल रहा है। आज शेयर में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की और शेयर 12.70 रुपए और 4.68 फीसदी चढ़कर 284 रुपए बंद हुआ। बीते कुछ दिनों से शेयर में लगातार तेजी जारी है पिछले 5 दिनों में शेयर निवेशकों को करीब 9 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। जून तिमाही के प्रोडक्शन के बारे में कंपनी ने बताया कि 2.52 लाख टन मेटल प्रोडक्शन किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 14 फीसदी अधिक है और कंपनी के ओर से किया गया अब तक का सबसे अधिक उत्पादन है।

हिंदुस्तान जून के देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जिंक उत्पादक कंपनी है। कंपनी को इस सेक्टर में 50 साल से अधिक अनुभव है। वेदांता ग्रुप का कंपनी में 64.9 फीसदी हिस्सा है और 29.5 फीसदी हिस्सा सरकार के पास है।