सुप्रीम कोर्ट ने BS-III वाहनों की बिक्री पर 1 अप्रैल से रोक लगा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक BS-III वाहनों की बिक्री पर रोक लगने से ऑटोमोबाइल सेक्टर को लगभग 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाए गए हैं। इसी के मद्देनजर कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने BS-III वाहनों पर भारी डिस्काउंट्स की घोषणा की है। डीलरों द्वारा भारी डिस्काउंट्स की घोषणा के बाद कई कंपनियों के शोरूम्स पर भारी भीड़ जुट रही है क्योंकि बैन के बाद कल 1 अप्रैल से इन वाहनों की सेल नहीं होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान में लगभग 350 डीलरों ने BS-III टू-व्हीलर्स पर 15,000 से 20,000 रुपये तक की छूट दी है।

वहीं BS-III फोर-व्हीलर्स पर 50,000 से 1 लाख रुपये तक के डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। वहीं सिर्फ राजस्थान ही नहीं दिल्ली, असम, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में ऑटोमोबाइल डीलर्स भारी छूट के ऑफर्स दे रहे हैं। असम में हिरो मोटो कॉर्प के एक बड़े डीलर द्वारा बाइक्स पर 7,000 से 15,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं हॉन्डा (HMSI) अपने व्हीकल्स पर 22,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। कुछ जगहों पर तो ऐक्टिवा 12 से 15 हजार रुपये तक के डिस्काउंट्स पर बिक रहा है वहीं हॉन्डा नवी की कीमत छूट के बाद लगभग 30,000 रुपये हो गई है। ऐसे ही TVS के डीलर्स भी अपने कुछ वाहनों पर 20,150 रुपये तक की छूट दे रहे हैं।

वहीं फॉर-व्हीलर्स के डिसकाउंट्स की बात करें तो महिंद्रा की स्कार्पियो, बोलेरो, थार, बोलेरो मैक्सीट्रक के BS III वेरिएंट्स पर डीलर्स भारी छूट दे रहे हैं। BS III थार पर 76,000 रुपये, स्कार्पियो गेटअवे और बोलेरो पर लगभग 90,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। गौरतलब है सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (SIAM) के मुताबिक देशभर में लगभग BS III मानकों के हिसाब से तैयार की गईं गाड़ियों के 9 लाख यूनिट कंपनियों के डीलरशिप इंवेंट्री में दर्ज हैं। इस स्टॉक की कीमत लगभग 12,000 करोड़ रुपये है। ऐसे में कंपनियों को भारी घाटे से बचने और स्टॉक कम करने के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं नजर आ रहा है।