HDFC Flexi Cap Fund High Returns on SIP, Lumpsum : एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड पिछले 5 साल के दौरान अपनी कैटेगरी की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम है. इस स्कीम में एकमुश्त (Lump Sum) निवेश करने वालों के पैसे 5 साल में 3 गुना से अधिक और 10 साल में करीब 5 गुना हो गए हैं. अपने इस परफॉर्मेंस की वजह से HDFC फ्लेक्सी कैप फंड को निवेशकों का जबरदस्त भरोसा हासिल है, जो इसके 96,757 करोड़ रुपये के विशाल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) से साफ जाहिर होता है.
इस फंड ने सिर्फ लंपसम ही नहीं, सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये पैसे लगाने वालों को भी बेहद आकर्षक रिटर्न दिए हैं. HDFC फ्लेक्सी कैप फंड को वैल्यू रिसर्च और मॉर्निंगस्टार से मिली 5 स्टार रेटिंग भी स्कीम के मजबूती की ओर इशारा करती है.
1 लाख को कैसे बनाया 3.29 लाख
HDFC फ्लेक्सी कैप फंड की फैक्टशीट के मुताबिक स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 5 साल पहले किए गए लंपसम इनवेस्टमेंट पर 26.86% की दर से औसत सालाना रिटर्न दिया है, जबकि इसी दौरान स्कीम के बेंचमार्क इंडेक्स (Nifty 500 TRI) का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) 18.61% रहा है. अपने इसी प्रदर्शन की वजह से इसने 5 साल पहले किए गए 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 3 गुना से ज्यादा कर दिया है :
HDFC फ्लेक्सी कैप फंड का 5 साल का CAGR : 26.86% (डायरेक्ट प्लान)
बेंचमार्क इंडेक्स (Nifty 500 TRI) का 5 साल का CAGR : 18.61%
1 लाख रुपये के लंपसम इनवेस्टमेंट की 5 साल में फंड वैल्यू : 3.29 लाख रुपये
HDFC फ्लेक्सी कैप फंड का SIP रिटर्न
HDFC फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान में हर महीने SIP करने वालों को 5 साल में 20% से ज्यादा एन्युलाइज्ड रिटर्न मिला है :
मंथली SIP : 10,000 रुपये
निवेश की अवधि : 5 साल
5 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 6 लाख रुपये
5 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.89%
SIP इनवेस्टमेंट की 5 साल बाद फंड वैल्यू : 10,08,546 रुपये
यानी अगर आपने HDFC फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान में 5 साल पहले एक साथ 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज आपके निवेश की वैल्यू करीब 3.29 लाख रुपये हो चुकी होती. वहीं, अगर आपने इसी स्कीम में SIP के जरिये हर महीने 10,000 रुपये डाले होते, तो आपके 6 लाख रुपये के निवेश का मूल्य अब तक 10 लाख से ज्यादा हो गया होता.
Also read : SBI Report : बैंक कर्मचारियों की संख्या 20 साल में दो गुने से ज्यादा, अफसरों का अनुपात बढ़कर 76% हुआ
10 साल में भी शानदार प्रदर्शन
HDFC फ्लेक्सी कैप फंड का 10 साल का लंपसम और SIP रिटर्न भी काफी जोरदार है :
लंपसम पर 10 साल का CAGR : 17.23 % (डायरेक्ट प्लान)
10 साल में बेंचमार्क इंडेक्स (Nifty 500 TRI) का CAGR: 14.87%
1 लाख के लंपसम इनवेस्टमेंट की 10 साल में फंड वैल्यू : 4.91 लाख रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
निवेश की अवधि : 10 साल
10 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 12 लाख रुपये
10 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 19.35 % (डायरेक्ट प्लान)
SIP इनवेस्टमेंट की 10 साल बाद फंड वैल्यू : 33,24,569 रुपये
(Source : HDFC Mutual Fund Factsheet, AMFI, Value Research)
Also read : 7% का दिलचस्प रूल – शेयर, प्रॉपर्टी से लेकर रिटायरमेंट प्लानिंग तक हर जगह आएगा काम
टॉप 10 होल्डिंग
HDFC फ्लेक्सी कैप फंड के इस परफॉर्मेंस का आधार है इसका मजबूत पोर्टफोलियो. फंड की टॉप 10 होल्डिंग्स में बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े कई दिग्गज स्टॉक् शामिल हैं :
कंपनी का नाम / पोर्टफोलियो में हिस्सा (31 दिसंबर 2025 को)
ICICI Bank Ltd : 8.93 %
HDFC Bank Ltd : 8.44 %
Axis Bank Ltd : 7.12 %
State Bank of India : 4.49 %
SBI Life Insurance Company Ltd : 4.23 %
Kotak Mahindra Bank Ltd : 4.16 %
Maruti Suzuki India Ltd : 3.47 %
Cipla Ltd : 3.3%
HCL Technologies Ltd : 3.03%
Power Grid Corporation of India : 2.5%
HDFC फ्लेक्सी कैप फंड से जुड़ी जरूरी बातें
फंड के लॉन्च होने की तारीख : रेगुलर प्लान 1 जनवरी 1995, डायरेक्ट प्लान 1 जनवरी 2013
एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) : डायरेक्ट प्लान 0.65%, रेगुलर प्लान 1.33%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 96,757 करोड़ रुपये (9 जनवरी 2026)
रिस्कोमीटर : बहुत अधिक (Very High)
फंड मैनेडजर : रोशी जैन (Roshi Jain), 29 जुलाई 2022 से
फ्लेक्सी कैप फंड में क्या है खास
फ्लेक्सी कैप फंड नेट फंड इनफ्लो के लिहाज से इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की सबसे पॉपुलैरिटी कैटेगरी है. इस कैटेगरी की स्कीम्स को चलाने वाले फंड मैनेजरों को लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप – हर मार्केट सेगमेंट के शेयर्स में अपने हिसाब से इनवेस्टमेंट करने की छूट होती है. इसी फ्लेक्सिबिलिटी के कारण फ्लेक्सी कैप फंड्स अलग-अलग मार्केट साइकिल में अच्छा परफॉर्मेंस कर पाते हैं, जो इनके आम निवेशकों में पॉपुलर होने का बड़ा कारण है.
किन निवेशकों के लिए सही है विकल्प
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की यह स्कीम उन निवेशकों के लिए सही ऑप्शन हो सकती है, जो इक्विटी में लंबी अवधि के लिए निवेश करके वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं और मार्केट से जुड़ा रिस्क बर्दाश्त करने की क्षमता रखते हैं. ये फंड उन्हें एक ही स्कीम के जरिये डायवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट का मौका देता है. लेकिन यह बात हमेशा याद रखें कि तमाम इक्विटी फंड्स की तरह इसमें भी पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती. हालांकि लंबी अवधि यानी 7 साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश करने पर पॉजिटिव रिटर्न की उम्मीद बढ़ जाती है. SIP के जरिये निवेश करने पर भी रिस्क कम होता है और एवरेजिंग का फायदा भी मिलता है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने के बाद और सेबी रजिस्टर्ड इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेकर ही करें.)
