स्टेज पर अपने डांस से धमाल मचाने वालीं हरिय़ाणवी डांसर सपना चौधरी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। इस खबर के बाद ही उनके लाखों फैन्स को यह जानकारी मिली थी कि देसी क्वीन ने शादी कर ली है। दरअसल सपना चौधरी ने हरियाणवी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले वीर साहू से शादी की है। साहू को सिंगिंग के लिए जाना जाता है, इसके अलावा वह कई हरियाणवी फिल्मों में ऐक्टिंग करते हुए भी दिखे हैं। वीर साहू ने खुद ही फेसबुक लाइव के जरिए खुद के पिता बनने की जानकारी दी है।
इसके अलावा सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी ने इस बात का खुलासा किया है कि सपना और वीर ने जनवरी 2020 में ही शादी कर ली थी। यह शादी कोर्ट मैरिज थी और इसलिए ज्यादा धूमधाम से आयोजन नहीं किया गया था क्योंकि वीर साहू के अंकल का निधन हो गया था। हालांकि अब दोनों ही परिवार बेहद खुश है और नए मेहमान का स्वागत कर रहे हैं। स्टेज पर धमाल के साथ ही सपना चौधरी यूट्यूब पर भी खासी लोकप्रिय हैं और उनके वीडियोज को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। सपना चौधरी के वीडियोज के व्यूज ही नहीं बल्कि उनकी संपत्ति भी करोड़ों में हैं। biographywiki.net वेबसाइट के मुताबिक सपना चौधरी की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये है।
वेबसाइट के मुताबिक ऑडी Q7 और BMW7 सीरीज जैसी कारों की मालकिन हैं। यही नहीं दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में उनका एक शानदार बंगला भी है। रिपोर्ट के अनुसार हरियाणवी डांसर एक स्टेज परफॉर्मेंस की फीस 25 से 50 लाख रुपये तक लेती हैं। सपना चौधरी की लोकप्रियता हरिय़ाणा ही नहीं बल्कि पड़ोस के राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब से लेकर बिहार तक में है। स्टेज परफॉर्मेंस के लिए वह हरियाणा से बाहर भी जाती रही हैं।
रियलटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा बन चुकीं सपना चौधरी की लोकप्रियता ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने से बढ़ी थी। गानों के अलावा वह हरियाणवी, भोजपुरी, पंजाबी और बॉलिवुड फिल्मों में अभिनय भी कर चुकी हैं। दोस्ती के साइड इफेक्ट्स फिल्म के जरिए बॉलिवुड में पदार्पण करने वालीं सपना चौधरी को खुद दीपिका पादुकोण की ऐक्टिंग पसंद है। अभिनेताओं की बात करें तो उन्हें पंजाबी ऐक्टर दिलजीत दोसांझ पसंद हैं।

