Hardik Pandya Net Worth, Income: हार्दिक पांड्या, एक ऐसा नाम जो पिछले कई हफ्तों से कभी अपने करियर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) के साथ उनकी शादी टूटने की खबरें लंबे समय से आ रही थीं जिन पर हाल ही में उस वक्त विराम लग गया, जब दोनों ने तलाक की पुष्टि कर दी। हार्दिक के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन भी कुछ अच्छा नहीं रहा। उन्हें इसी साल मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान नियुक्त किया गया था। हार्दिक पांड्या को हाल ही में टीम इंडिया के उपकप्तान पद से हटाया भी गया है।

लेकिन T20 World Cup में टीम इंडिया (Team India) की जीत में हार्दिक ने अहम भूमिका निभाई और एक बार फिर वो सबकी नजरों का हीरा बन गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारबाडोस के ओवल स्टेडियम में जब हार्दिक ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और विश्व विजेता का खिताब भारत के नाम हुआ। फील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ-साथ हार्दिक पांड्या का बिजनेस पोर्टफोलियो भी काफी डाइवर्स है और उनकी सालाना इनकम काफी मोटी है। Economic Times के मुताबिक, हार्दिक पांड्या की अनुमानित नेट वर्थ करीब 94 करोड़ रुपये है। आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय टीम के इस ऑलराउंड की धन-दौलत का सोर्स क्या है? चलिए बात करते हैं हार्दिक पांड्या की इनकम, मैच फीस, इन्वेस्टमेंट और ब्रैंड एंडोर्समेंट के बारे में…

हेड कोच बने गौतम गंभीर के पास है 5 किलो चांदी, BMW और ऑडी, हर महीने करोड़ों की कमाई, जानें राहुल द्रविड़ कितने अमीर

बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट

हार्दिक पांड्या बीसीसीआई (BCCE) के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट के जरिए 5 करोड़ रुपये सालाना सैलरी पाते हैं। साल 2024 में उन्हें आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और शुभमन गिल के साथ ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में जगह मिली थी।

आईपीएल से होने वाली कमाई

हार्दिक पांड्या ने 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने IPL करियर की शुरुआत की थी। 6 सीजन के बाद उन्होंने 2022 में Gujarat Titans की राह पकड़ ली और उनकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल खिताब जीता। साल 2023 में गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने साथ बरकरार रखा लेकिन 2024 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीद लिया। हालांकि, उनकी नीलामी की रकम का खुलासा नहीं किया गया। मुंबई इंडियंस के साथ उनके नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत हार्दिक को 15 करोड़ रुपये फीस मिलती है। 10 से ज्यादा IPL सीजन के दौरान पांड्या ने करीब 89.30 करोड़ रुपये की कमाई की है।

अरबों की संपत्ति के मालिक हैं धोनी! जानिए नेट वर्थ और IPL की कमाई, करोड़ों में है घर की कीमत

मैच फीस

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई से मिलने वाली सालाना सैलरी के अलावा, हार्दिक पांड्या को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये फीस मिलती है। वहीं वन डे (ODI) मैच के लिए 6 लाख जबकि एक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये फीस मिलती है।

ब्रैंड एंडोर्समेंट और प्रमोशनल पोस्ट

हार्दिक पांड्या की सोशल मीडिय पर बड़ी फैन फॉलोइंग है और इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनके करीब 34.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर अपनी प्रमोशनल पोस्ट से हार्दिक मोटी कमाई करते हैं। वह मल्टीपल डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ब्रैंड्स का विज्ञापन कर रहे हैं और मार्केटिंग की दुनिया से जमकर पैसा बना रहे हैं। उनके पास Gulf Oil India, Souled Soul, Dream 11, Monster Energy और BoAtIn जैसे ब्रैंड्स के विज्ञापन हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, हार्दिक हर ब्रैंड प्रमोशन के लिए 1.5 करोड़ से 2 करोड़ रुपये के बीच फीस चार्ज करते हैं।

कई सारे बिजनेस में निवेश

क्रिकेट और विज्ञापन के अलावा हार्दिक पांड्या ने अलग-अलग बिजनेस वेंचर्स में भी निवेश किया है। उन्होंने Aretto (बच्चों का फुटवियर ब्रैंड), Yu Foodlabs (पैकेज्ड फूड ब्रैंड), Bidzapp (ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म) और LenDenClub (फाइनेंशियल प्लानिंग कंपनी) में निवेश किया है।

हार्दिक पांड्या बेहतरीन ढंग से एक काबिल क्रिकेटर और कामयाब बिजनेसमैन का रोल अदा कर रहे हैं। उनके निवेश और बिजनेस मैनेजमेंट से पता चलता है कि वह अपना फाइनेंशियल फ्यूचर बेहतरीन ढ़ंग से सुरक्षित कर रहे हैं। क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट, मैच फीस, आईपीएल और विज्ञापनों व इन्वेस्टमेंट से होने वाली तगड़ी कमाई के साथ ही हार्दिक 94 करोड़ रुपये की बड़ी नेट वर्थ बना सके हैं।

30 करोड़ का घर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिय पांड्या के पास मुंबई में एक अपार्टमेंट है जिसे उन्होंने 30 करोड़ रुपये में खरीदा है। वडोदरा में उनके पेंटहाउस की कीमत भी करोड़ों में है।