वर्ष 2024 भारत की अर्थव्यवस्था के हिसाब से अच्छा रहा। वहीं साल 2024 में जीएसटी कलेक्शन ने भी रिकॉर्ड हासिल किया। इस बीच दिसंबर 2024 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन सामने आ गया है। दिसंबर 2023 की तुलना में दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन हुआ है। दिसंबर 2024 में 1,76,857 करोड़ रुपये का जीएसटी कनेक्शन हुआ है।

जानें क्या कहते हैं आंकड़ें

दिसंबर 2024 के आंकड़े दिसंबर 2023 के तुलना में 7.3 फीसदी अधिक है। बुधवार को सरकार ने आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय जीएसटी कनेक्शन (CGST) 32,836 करोड़ रुपये रहा। जबकि राज्य जीएसटी कलेक्शन (SGST) 40,499 करोड़ रुपये रहा। वहीं इंटीग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन (IGST) 47,783 करोड़ रुपये रहा जब सेस कलेक्शन 11,471 करोड़ रुपये रहा।

22,490 करोड़ रुपये का दिया गया रिफंड

हालांकि अगर हम रिफंड की बात करें तो दिसंबर में 22,490 करोड़ रुपये का रिफंड दिया गया। पिछले साल के मुकाबले यह 31 फीसदी ज्‍यादा है। रिफंड के बाद सरकार के पास कुल 1.54 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी बचा। यह पिछले साल के मुकाबले 3.3% ज्‍यादा है। अप्रैल 2024 में अब तक का सबसे ज्‍यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ था। अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा का जीएसटी कलेक्शन हुआ था।

भारत के 10 सबसे अमीर लोगों को जानते हैं आप? अंबानी-अडानी की दौलत में भारी गिरावट, देख लीजिए पूरी लिस्ट

नवंबर का जीएसटी कलेक्शन जानें

हालांकि दिसंबर से अधिक नवंबर 2024 में जीएसटी कलेक्शन हुआ था। नवंबर में जीएसटी कलेक्शन में 8.5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली थी और सरकारी खजाने में 1.82 लाख करोड़ आए थे। अक्टूबर महीने की बात करें तो तब तो जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 1.87 लाख करोड़ छू गया था।

अब इस बार नवंबर महीने में जो बड़ा उछाल देखने को मिला है, इसका एक बड़ा कारण डॉमेस्टिक ट्रांजैक्शन के जरिए मिला रेवेन्यू है। नवंबर में एक तरफ सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन (CSGT) 34,141 करोड़ रुपये रहा तो वहीं दूसरी तरफ स्टेट जीएसटी कलेक्शन (SGST) 43,047 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इसके ऊपर आईजीएसटी (IGST) 91,828 करोड़ रुपये और सेस 13,253 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पढ़ें आज से देश में लागू हुए ये 5 नए नियम