दुनिया की टॉप कंपनियों में भारतीय मूल के प्रोफेशनल्स टॉप पोजीशन पर कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं अब टेस्ला ने भी अपना सीएफओ एक भारतीय मूल के नागरिक को नियुक्त किया है। 45 वर्षीय वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) को सोमवार को एलन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में नियुक्त किया गया।
ऑटोमोटिव और क्लीन एनर्जी कंपनी टेस्ला के पिछले CFO ज़ाचरी किरखोर्न ने घोषणा की थी कि वह पद छोड़ रहे हैं। मूल रूप से भारत के रहने वाले वैभव तनेजा चीफ एकाउंटिंग ऑफिसर के रूप में टेस्ला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उसके अलावा वो CFO का भी पद संभालेंगे।
कौन हैं वैभव तनेजा?
वर्तमान में टेस्ला के चीफ एकाउंटिंग ऑफिसर वैभव तनेजा 2016 में सोलरसिटी के लिए 2.6 बिलियन डॉलर के सौदे के माध्यम से टेस्ला में शामिल हुए थे। वैभव तनेजा मार्च 2019 से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (CAO) के रूप में और मई 2018 से टेस्ला में कॉर्पोरेट नियंत्रक के रूप में भी काम कर रहे हैं। उन्होंने फरवरी 2017 और मई 2018 के बीच टेस्ला में सहायक कॉर्पोरेट नियंत्रक के रूप में भी काम किया। मार्च 2016 से उन्होंने सोलरसिटी में विभिन्न फाइनेंस और एकाउंटिंग भूमिकाओं में काम किया।
टेस्ला ने सोलर पैनल निर्माता सोलरसिटी को 2.6 बिलियन डॉलर में खरीदा था। 2016 में सोलरसिटी में जॉइन होने से पहले वैभव तनेजा ने लगभग 17 वर्षों तक ‘Big Four’ फर्म PricewaterhouseCoopers (PwC) में काम किया था। वैभव तनेजा ने प्रौद्योगिकी, रिटेल और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में भी काम किया है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
पूर्व सीएफओ ज़ाचरी किरखोर्न को क्यों हटाया गया?
पूर्व सीएफओ ज़ाचरी किरखोर्न को लेकर कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि आखिर उन्हें इस पद से क्यों हटाया गया है? साथ ही वह कंपनी में अब किस पोजीशन पर होंगे इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि वह इस बदलाव को समर्थन करने के लिए साल के अंत तक कंपनी के साथ बने ही रहेंगे। कंपनी ने यह जानकारी अमेरिकी बाजार नियामत SEC को दी है।