केंद्र सरकार घाटे में चल रही सरकारी एविएशन कंपनी एयर इंडिया की 49 फीसदी तक हिस्‍सेदारी बेचने पर विचार कर सकती है। न्‍यूज एजेंसी न्‍यूजराइज फाइनेंशियल ने एक अनाम अधिकारी के हवाले से बुधवार को यह खबर दी।

न्‍यूजराइज के मुताबिक, सरकार की चार या पांच सदस्‍यों का एक पैनल बनाने की योजना है। इस पैनल में वित्‍त मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, कैबिनेट सचिवालय और कंपनी के लोग शामिल होंगे। यह पैनल इस बात पर विचार करेगा कि एयर इंडिया में हिस्‍सेदारी बेचकर अगले वित्‍त वर्ष तक के लिए तय रेवेन्‍यू टारगेट को पूरा किया जाए। बता दें कि कर्ज में लदे एयर इंडिया ने आखिरी बार 2007 में सालाना मुनाफा कमाया था। हाल के सालों में प्राइवेट सेक्‍टर से कंपटीशन बढ़ने के बीच इसके मार्केट शेयर में गिरावट आई है। मार्केट शेयर के हिसाब से यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है।