शेयर बाजारों में भारी उठापटक के बीच इंडियन आयल कार्पोरेशन (IOC) के शेयरों की सार्वजनिक बिक्री के दौरान एक बजे तक 57.50 प्रतिशत शेयरों के लिए बोली मिल गयी थी पर खुदरा निवेशकों में इसको लेकर ज्यादा उत्साह नहीं दिख रहा था।

शेयर बाजारों से मिले एक बजे तक के आंकड़ों के अनुसार एक बजे तक 13.95 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली थीं। सरकार ने आज कंपनी में अपने 10 प्रतिशत :24.28 करोड़: शेयर आॅफर फार सेल :बिक्री की पेशकश: के जरिए बाजार में पेश किये हैं। बोलियां 15.30 बजे तक लगायी जा सकती हैं।

आईओसी में सरकारी शेयरों की यह बिक्री बाजार में व्यापक स्तर पर भारी बिकवाली के बीच शुरू हुई। आईओसी पेट्रोलियम उत्पादों का खुदरा कारोबार करने वाली यह सबसे बड़ी कंपनी है। बिकवाली के दबाव में इसका शेयर सुबह 3.87 प्रतिशत टूट कर विनिवेश के लिए सरकार द्वारा तय मूल्य से भी नीचे चला गया था।

सार्वजनिक क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी के 24.28 करोड़ शेयर बेच कर सरकार को कम से कम 9,302 करोड़ रच्च्पए हासिल होने की उम्मीद है। बाजार में विशेष व्यवस्था के तहत बिक्री की पेशकश :ओएफसी: के जरिए इस विनिवेश के लिए एक शेयर का न्यूनतम मूल्य 387 रुपए रखा गया है।

चालू वित्त वर्ष में यह चौथी सरकारी कंपनी है जिसके शेयर बेचे जा रहे हैं। आईओसी शेयर की बिक्री सुबह सवा नौ बजे शुरू हुई। प्रारंभिक दौर में ही कुछ खुदरा निवेशकों की ओर से बोलियां हासिल हुईं। इसमें 20 प्रतिशत :कुल 4.85 करोड़ शेयर: खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हैं। उन्हें पांच प्रतिशत रियायत पर आवंटन किया जाना है।