अब गूगल भी एप्पल की तरह सिर्फ 10 रूपए में एक एप इंटरनेट यूजर्स को उपलब्ध कराएगा। मार्केट में बढ़ते कम्प्टिशन के चलते और एप्पल की प्रतिस्पर्धा से उपर उठने के लिए गूगल ने यह घोषणा की है। इसके जरिए गूगल को भारत में भुगतान कर ऐप इस्तेमाल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

डेवलपर्स अपने प्रीमियम टाइटल और ऐप प्रोडक्ट के दाम 10 रुपए तक रख सकते हैं। इसका मतलब डेवलपर्स अब अपने ऐप्स को 10 रूपए जैसे कम दाम में भी लिस्ट कर सकते हैं। ज्यादा अफोर्डेबल होने के कारण ज्यादा डाउनलोड होने के चांस भी हैं।

बदलते मार्केट के साथ अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स खरीदने वाले यूजर्स के लिए ऐप मार्केट में ज्यादा अफोर्डेबल बनाया गया है। गूगल की तरफ से अब गिफ्ट कार्ड्स भी इंट्रोड्यूस किए जाएंगे। ये 500 रूपए से लेकर 1500 रूपए तक के बीच होंगे।

गूगल प्ले  के एलिस्टेयर पॉट ने एक ब्लॉगपोस्ट पर कहा, मुझे उम्मीद है कि यह अतिरिक्त निम्न मूल्य आपको भारत में और ज्यादा इस्तेमाल करने वालों तक पहुंचाने में मदद करेगा और आपको गूगल प्ले पर बेहतर व्यवसाय देने में मदद करेगा। गूगल प्ले के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंचने के वास्ते डेवलपर्स के लिए भारत लगातार एक प्रमुख वृद्धि संभावनाओं वाला स्थान बना हुआ है।