Google Considering Moving Production To India From China: लंबे समय से चीन में अपना कारोबार कर रहा गूगल अब वहां से बाहर निकलने पर विचार करने लगा है। चीन के हालात, कोविड-19 की वजह से वहां लगा लॉक डाउन, बिजली की किल्लत और अमेरिका से लगातार बिगड़ रहे संबंधों के चलते गूगल अब भारत की ओर रुख कर रहा है। हाल ही में गूगल ने अपने पिक्सल फोन के निर्माण के लिए भारतीय निर्माताओं से निविदा मांगा है। अभी तक गूगल यह फोन सिर्फ चीन में ही निर्माण कर रहा थ। गूगल का इरादा भारत में 5 से 10 लाख तक पिक्सल फोन बनाने का है। भारत के अलावा गूगल वियतनाम में भी अपना कारोबार ले जाने को सोच रहा है।

चीन में प्रमुख टेक्नोलॉजी हब शंघाई समेत कई अन्य शहरों में लॉकडाउन लगा होने और चीन को आपूर्ति होने वाले कई हाई एंड चिप्स वगैरह पर अमेरिका के प्रतिबंध लगा देने से दोनों देशों के संबंधों में कटुता बढ़ी है। इससे गूगल समेत कई कंपनियां वहां से निकलने पर विचार कर रही हैं। गूगल ने तय किया है कि वह कुल अनुमानित वार्षिक उत्पादन के 10 से 20 फीसदी पिक्सल फोन का निर्माण भारत में कराएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने इस साल की शुरुआत में भारत में निर्माण की योजना को लेकर उच्च स्तर पर विचार किया था, लेकिन अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है। अगर मंजूरी मिल जाती है, तो भारत के उत्पादन कार्यों को अब भी चीन से इसके कंपोनेंट्स के आयात की जरूरत पड़ेगी।

एपल कंपनी भी भारत में आईफोन-14 का निर्माण करा सकती है

गूगल के इस फैसले से भारत को इसका फायदा मिलेगा। यहां पूंजी निवेश होने और यहां फोन निर्माण होने से रोजगार भी बढ़ेगा और सस्ते दाम पर अच्छे फोन यहां के लोगों को मिल सकेगा। इस बीच एपल कंपनी भी भारत में आईफोन-14 का निर्माण करा सकती है। इसको लेकर कंपनी ने यहां के सप्लायर्स से बातचीत शुरू कर दी है।

चीन में कारोबार कर रही कई कंपनियां वहां के हालात को लेकर चिंता जताई हैं। इसकी तुलना में भारत में बेहतर माहौल और सस्ते श्रम के चलते यहां पर कारोबार करना ज्यादा मुफीद लग रहा है।