गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) का पुश्तैनी घर तमिलनाडु के चेन्नई (Chennai in Tamil Nadu) में स्थित था। लेकिन अब यह बिक गया है। सुंदर पिचाई के पिता रघुनाथ पिचाई ने अपना घर बेच दिया है। यह घर चेन्नई के अशोक नगर में स्थित था और इसी घर में सुंदर पिचाई का बचपन बीता था। हालांकि यह सौदा कितने में हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। सुंदर पिचाई का पुश्तैनी घर तमिल एक्टर सी मणिकंदन ने खरीदा है।

वहीं सुंदर पिचाई के पिता रघुनाथ पिचाई अपने पुश्तैनी घर का कागज जब नए मालिक को सौंप रहे थे, इस दौरान वह भावुक हो गए। मीडिया हाउस The Hindu Buisness Line के अनुसार तमिल एक्टर सी मणिकंदन ने बताया कि दस्तावेज को सौंपते वक्त पिचाई भावुक हो गए क्योंकि यह घर ही उनकी पहली संपत्ति थी।

सी मणिकंदन ने मीडिया को बताया कि सुंदर पिचाई हमारे देश के गौरव हैं और वह जिस घर में रहते थे, उस घर को खरीदना मेरे जीवन की एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। मणिकंदन एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं और उन्होंने यह जानने के बाद घर खरीदने का फैसला किया कि यह वही संपत्ति है जहां सुंदर पिचाई का जन्म और पालन-पोषण हुआ था।

मणिकंदन ने कहा कि सुंदर पिचाई के पिता ने पंजीकरण या स्थानांतरण प्रक्रिया के दौरान अपने बेटे के नाम का उपयोग नहीं किया और औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए घंटों इंतजार किया। उन्होंने कहा, “वास्तव में उनके पिता ने पंजीकरण कार्यालय में घंटों इंतजार किया, मुझे दस्तावेज सौंपने से पहले सभी आवश्यक करों का भुगतान किया।”

मणिकंदन ने कहा, “सुंदर की मां ने खुद एक फिल्टर कॉफी बनाई और उनके पिता ने मुझे पहली मुलाकात में ही दस्तावेजों की पेशकश की। मैं उनकी विनम्रता और विनम्र दृष्टिकोण से मंत्रमुग्ध था।” सुंदर पिचाई ने 20 साल की उम्र तक इस घर में समय बिताया और फिलहाल आखिरी बार वे अक्टूबर 2021 में चेन्नई आए थे।

सुंदर पिचाई गूगल के साथ ही अल्फाबेट इंक के भी सीईओ हैं। सुंदर पिचाई करीब 10,810 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। गूगल की ओर से उन्हें 1880 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज दिया जाता है।