Google-Adani Group Partnership: अडानी ग्रुप ने गुरुवार (3 अक्टूबर 2024) को गूगल के साथ नई साझेदारी का ऐलान कर दिया। गूगल और अडानी ग्रुप अब स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र (clean energy) क्षेत्र में साथ काम करेंगे। इस नई पार्टनरशिप से कलेक्टिव सस्टेनिबिलिटी के लक्ष्यों और भारतीय ग्रिड में ज्यादा स्वच्छ ऊर्जा जोड़ने में मदद मिलेगी। गूगल ने अपने Google For India प्रोग्राम में इस नई साझेदारी का ऐलान किया। अडानी ग्रुप ने भी एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी।

अदाणी समूह के बयान में कहा, ‘‘ इस साझेदारी के जरिये अडानी गुजरात के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े अक्षय ऊर्जा संयंत्र में स्थित एक नई सौर-पवन हाइब्रिड परियोजना से स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति करेगी। इस नई परियोजना का कमर्शियल परिचालन 2025 की तीसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।’’

PM Kisan Yojana 18th Installment 2024 LIVE: दिवाली से पहले इस दिन आ रही पीएम किसान की 18वीं किस्त, जानें हर लेटेस्ट अपडेट

इसके अलावा अडानी ग्रुप की योजना इंडस्ट्रीज में कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए मर्चेंट व C&I सेगमेंट पर फोकस बढ़ाने का है।

यह नई पार्टनरशिप भारत में ‘क्लाउड’ सेवाओं तथा परिचालन को स्वच्छ ऊर्जा द्वारा पावर्ड गूगल के चौबीसों घंटे कार्बन-मुक्त ऊर्जा लक्ष्य को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। साथ ही इस प्रकार भारत में गूगल की सतत वृद्धि में योगदान देगा।