LIC: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) के ग्राहकों को कंपनी ने बड़ी राहत दी है। ग्राहक 2 साल से ज्यदा पुरानी बंद हो चुकी पॉलिसी को दोबारा शुरु कर सकते हैं। कंपनी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी साझा की है। कंपनी के बयान के मुताबिक, वे पुरानी बंद हो चुकी पॉलिसी जो कि बीते दो साल से बंद हैं जिन्हें नियमों के मुताबिक दोबारा शुरू नहीं किया जा सकता था अब उन्हें फिर से शुरू किया जा सकता है।
बता दें कि इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDA) प्रोडक्ट रेगुलेशन 2013 के 1 जनवरी 2014 से लागू होने के बाद कोई भी ऐसी पॉलिसी जो पहली अनपेड प्रीमियम की तारीख से लगातार दो साल से बंद हो उसे दोबारा रिन्यू नहीं किया जा सकता था लेकिन अब उसे भी दोबारा शुरू किया जा सकेगा। यह नियम 1 जनवरी 2014 से पहले खरीदी गई पॉलिसी पर भी लागू होगा।
एलआईसी ने अपने बयान में कहा ‘ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा देने के लिए IRDA से आग्रह किया था कि 1 जनवरी 2014 से पहले खरीदी गई पॉलिसी पर भी यह छूट मिलनी चाहिए जिसके बाद हमारा आग्रह मान लिया गया। कंपनी ने बताया 1 जनवरी 2014 से पहले पॉलिसी खरीदने वाले ग्राहक अब बंद पड़ी नॉन लिंक्ड पॉलिसी को पहले अनपेड प्रीमियम के पांच साल और यूनिट लिंक्ड पॉलिसी को तीन साल के भीतर फिर से रिन्यू करा सकते हैं।
वहीं एलआईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन आनंद ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि पॉलिसीधारक किसी वजह से प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाते जिसकी वजह से उनकी पॉलिसी को बंद कर दिया जाता है। ऐसे में बेहतर यही होता है कि पॉलिसीधारक अपनी पुरानी पॉलिसी को ही रिन्यू करवाए न कि कोई नई पॉलिसी खरीदें। इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना किसी भी पॉलिसीधारक की जिंदगी में एक अहम फैसला होता है ऐसे में हम इस फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें बंद हो चुकी पॉलिसी को रिन्यू करने की इच्छा का भी सम्मान करते हैं।
