Agricultural Subsidy for Farmrers: मोदी सरकार को आमतौर पर किसानों का हितैषी माना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली इस सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) लॉन्च करके किसानों को खुश कर दिया था। पीएम किसान योजना के तहत सरकार गरीब किसानों को हर साल 6000 रुपये डायरेक्ट ट्रांसफर के जरिए भेजती है। और अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने खाद-बीज की सब्सिडी का पैसा भी DBT (Direct Bank Transfer) के जरिए देने के संकेत दिए हैं।
सोमवार (27 जनवरी) को केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार कृषि को आसान बनाने के लिए नीतिगत स्तर पर बदलाव लाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने संकेत दिए कि आने वाले वक्त में उर्वरक (खाद), कृषि उपकरणों और बीज के लिए सब्सिडी वितरण डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए देने पर विचार किया जा सकता है।
UPS में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी कितनी पेंशन? जानें क्या है फॉर्मूला, आसान भाषा में समझें सबकुछ
यूरिया पर सरकार दे रही कितनी सब्सिडी?
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार जो फर्टिलाइजर सब्सिडी (Fertilizer subsidy) देती है, उसका खर्च अभी 2 लाख करोड़ रुपये है। यूरिया की एक बोरी जिसकी कीमत 2400 रुपये है, उसके लिए किसानों को 265 रुपये देने पड़ते हैं। यह सब्सिडी कंपनी को जाती है। फर्टिलाइजर का इस्तेमाल अन्य जरूरतों के लिए भी होता है। अगर कोई भरोसेमंद सिस्टम हो तो किसानों को सीधे उनके अकाउंट में सब्सिडी दी जा सकती है।
खेती को आसान बनाने की कोशिश
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि का खर्च करीब 60,000 करोड़ रुपये आता है। अगर फर्टिलाइजर सब्सिडी DBT के जरिए दी जाती है तो बैंक बही-खाता और बढ़ जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार कृषि उपज के लिए परिवहन लागत देने करने पर विचार-विमर्श कर रही है ताकि किसान देशभर में अपने उत्पादों को बेच सकें। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश किसानों के लिए खेती को आसान बनाने की है।
गौर करने वाली बात है कि केंद्रीय कृषि मंत्री ने हाल ही में जानकारी दी है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का पैसा इसी महीने किसानों के खाते में आएगा। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी इस सरकारी योजना की 19वीं किस्त बिहार से 24 फरवरी 2025 को जारी करेंगे। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 6000 रुपये साल में मिलते हैं। उम्मीद की जा रही है कि बजट 2025 में सरकार पीएम किसान की रकम 6000 रुपये से बढ़ाकर दोगुना यानी 12000 रुपये कर सकती है।