DA, Pension News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकारी कर्मचारियों के लिए 1 दिसंबर से महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। पंजाब सरकार ने DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की। इसके साथ ही अब पंजाब में डीए (Dearness Allowance) 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है।
पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन (पीएसएमएसयू) के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सीएम ने आश्वासन दिया कि बाकी 8 फीसदी डीए भी दिया जाएगा।
भगवंत मान ने X (Twitter) पर एक पोस्ट में कहा, “आज पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनके मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की… अच्छी खबर साझा करते हुए कि हम कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने जा रहे हैं… DA में 4% की वृद्धि की गई है जो 1 दिसंबर 2023 से प्रभावी होगी।”
बता दें कि PSMSU ने रविवार को एक महीने से ज्यादा अरसे तक चली हड़ताल को उस वक्त स्थगित कर दिया, जब उन्हें मुख्यमंत्री के साथ बैठत के लिए कॉल आया। यह हड़ताल 8 नवंबर से शुरू हुई थी। कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू करने, लंबित 12 प्रतिशत डीए जारी करने और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर रहे थे।
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि नई बढ़ोत्तरी के बाद 1100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 3.25 लाख कर्मचारी और 3.50 लाख पेंशनर हैं।
OPS पर केंद्र सरकार से बात करेंगे CM भगवंत मान
Punjab Government Employees’ Association के अध्यक्ष सुखचैन सिंह खैरा ने कहा कि कर्मचारी 12 प्रतिशत DA की मांग कर रहे हैं। ये लोग पुरानी पेंशन स्कीन (OPS) को भी लागू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया है।
हालांकि, सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार के साथ OPS मुद्दे पर बात करेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के वित्त सचिव के साथ इस बारे में एक बैठक आयोजित की जाएगी ताकि इस बारे में आगे बात बढ़ सके।