सोने के भाव में पिछले पांच दिन से जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया। स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से सोने का भाव 25 रुपए गिरकर 30,225 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों की मांग बढ़ने से चांदी 200 रुपए चढ़ गई। चांदी के सिक्का बनाने वालों और औद्योगिक इकाइयों की मांग बढ़ने से चांदी हाजिर भाव 200 रुपए बढ़कर 39,700 रुपए किलो पर पहुंच गया। व्यापारियों का कहना है कि हाजिर बाजार में आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की सोने की मांग घटने से मुख्य तौर पर सोने के दाम में गिरावट आई है।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का भाव 0.05 प्रतिशत बढ़कर 1,295.30 रुपए प्रति औंस पर पहुंच गया। बाजार सूत्रों के अनुसार इक्विटी बाजार में जारी तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती से सोने में सटोरियों का आकर्षण घटा है। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत का भाव प्रत्येक 25 रुपए गिरकर 30,225 रुपए और 30,075 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पहले पिछले पांच सत्रों के दौरान सोने का भाव 565 रुपए चढ़ा है।
गिन्नी हालांकि, 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बनी रही। चांदी में इसके विपरीत मजबूती का रुख रहा। औद्योगिक उपभोक्ताओं की मांग जारी रहने से चांदी हाजिर का भाव 200 रुपए चढ़कर 39,700 रुपए प्रति किलो हो गया लेकिन साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 60 रुपए गिरकर 38,790 रुपए प्रति किलो बोला गया। चांदी सिक्का 1,000 रुपए प्रति सैकड़ा बढ़कर लिवाली 73,000 रुपए और बिकवाली 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।

