विदेशी बाजारों में तेजी के साथ ही स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 135 रुपए मजबूत होकर एक महीने के उच्चतम स्तर 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की बढ़ी मांग से 40 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर को पुन: हासिल करने में सफल रही। कारोबारियों ने बताया कि डॉलर के चार महीने के निचले स्तर पर आ जाने से विदेशी बाजारों में आई तेजी तथा स्थानीय मांग से कीमती धातुओं को मजबूती मिली है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में पिछले कारोबारी दिवस सोना 0.72 प्रतिशत मजबूत होकर 1,322 डॉलर प्रति औंस पर रहा था। चांदी भी 0.58 प्रतिशत की तेजी लेकर 17.20 डॉलर प्रति औंस पर रही थी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 135-135 रुपए मजबूत होकर क्रमश: 30,500 रुपए और 30,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। यह पिछले साल दो दिसंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही। चांदी हाजिर 360 रुपए चढ़कर 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 220 रुपए चमककर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम रही। हालांकि चांदी के सिक्के अपरिर्वितत रहे। सिक्का लिवाली 73 हजार रुपए तथा सिक्का बिकवाली 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे।
वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने से चांदी की कीमत 140 रुपए सुधरकर 39,850 रुपए प्रति किलो पहुंच गई थी। हालांकि सोना छिटपुट सौदों में 30,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा था। कारोबारियों के अनुसार औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की छिटपुट मांग से घरेलू हाजिर बाजार में चांदी के भाव में तेजी आई थी। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का मूल्य 0.33 प्रतिशत घटकर 1,312.80 रुपए प्रति औंस तथा चांदी 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.04 डालर प्रति औंस रही।