सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा शादी ब्याह के मौसम की बढ़ी मांग से बुधवार को सोना 25 रुपए चढ़कर 31,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की छिटपुट मांग से चांदी 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर तीन साल के नए निचले स्तर पर पहुंचने से कीमती धातुओं में मांग बढ़ी है। डॉलर में गिरावट आने पर निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.16 प्रतिशत चढ़कर 1,343 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी 0.21 प्रतिशत वृद्धि के साथ 17.07 डॉलर प्रति औंस रही।

इसके अलावा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की शादी ब्याह के मौसम की मांग से भी सोने में तेजी आई। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता 25-25 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 31,100 रुपए और 30,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सीलिंग अभियान के विरोध में मंगलवार को सर्राफा और अन्य बाजार बंद थे। गिन्नी का भाव हालांकि 100 रुपए टूटकर 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बोला गया।

चांदी हाजिर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही, जबकि साप्ताहिक डिलिवरी भाव 75 रुपए गिरकर 38,940 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपए तथा बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। बता दें कि वैश्विक संकेतों के बीच सोना वायदा भाव बुधवार को 0.15% मजबूत होकर 29,920 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।

एमसीएक्स पर अप्रैल में डिलीवरी के सौदों के लिए सोना वायदा भाव 46 रुपए यानी 0.15% सुधरकर 29,920 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसके लिए 29 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार फरवरी डिलीवरी के लिए 29 लॉट के कारोबार में यह भाव 33 रुपए यानी 0.11% बढ़कर 29,944 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। न्यूयॉर्क के वैश्विक बाजार में मंगलवार को सोना भाव 0.59% सुधरकर 1,340.90 डॉलर प्रति औंस हो गया।