विदेशों में कमजोर रुख के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार (11 अगस्त) को सोने के भाव 155 रुपए की गिरावट के साथ 31125 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 400 रुपए टूटकर 46950 रुपए प्रति किलो रह गए। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रुख और फुटकर व आभूषण निर्माताओं की मौजूदा स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से सोना-चांदी में गिरावट आई।
सिंगापुर में सोने के भाव 0.4 प्रतिशत गिरकर 1341.50 डॉलर प्रति औंस रहे। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में फुटकर और आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर से भी बाजारधारणा पर असर पड़ा। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 155 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 31125 और 30975 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए।
गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे। चांदी तैयार के भाव 400 रुपए की गिरावट के साथ 46950 और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 330 रुपए टूटकर 46830 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपए की हानि के साथ 75000 -76000 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए।