Gold Rate Today in India, Check 18k, 22K, 24K Gold Price in Mumbai, Delhi, Chennai, Kolkata on November 12, 2024: अमेरिका ने डोनाल्ड ट्रंप को नए राष्ट्रपति के तौर पर चुना है। अब बाजार की नजर ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर है और यही वजह है कि लसगातार सोने की कीमतों में कटौती देखी जा रही है। यह गिरावट 5 दिसंबर, 2024 के एक्सपायरी ट्रेड के लिए देखी गई और प्रति 10 ग्राम में लगभग 543 रुपये की कटौती हुई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने गुरुवार को वर्ष के लिए दूसरी दर में 0.25 प्रतिशत पॉइन्ट की कटौती की। बता दें कि आम तौर पर फेड दरों में कटौती को सोने में निवेश के लिए सुरक्षित माना जाता है। लेकिन मजबूत होते डॉलर और बढ़ती ट्रेजरी से गोल्ड के दाम में अभी और सुस्ती देखी जा सकती है।

20, 30 और 50 साल बाद आज के 1 करोड़ रुपये की वैल्यू कितनी होगी? जानकर लगेगा तगड़ा झटका

Taishq की वेबसाइट के मुताबिक, आज भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 73000 रुपये है। वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 79640 रुपये है। जबकि 18 कैरेट गोल्ड का भाव 59730 रुपये है। चांदी का भाव आज 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।

गौर करने वाली बात है कि दिवाली से पहले सोने की कीमतों में भारी इजाफा हुआ था और महंगी धातु के 24 कैरेट 10 ग्राम का भाव 80000 रुपये तक को छू गया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसमें लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। वहीं सिल्वर का प्राइस 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था और बाद में इसके दाम में भी गिरावट दर्ज की गई।

Zomato Food Rescue: कैंसिल होने वाले खाने का यूं होगा ‘रेस्क्यू’, नए जोमैटो फीचर से फूड वेस्ट पर लगाम!

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी एंड करेंसी, जतीन त्रिवेदी ने बताया, ”डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने से पीली धातु पर दबाव बढ़ रहा है। ट्रंप की चुनाव जीत के बाद अमेरिकी बॉन्ड की कीमतों में बढ़ोत्तरी, सर्राफा में सुधारात्मक ट्रेंड में योगदान दे रही है। यह ट्रेंड तब तक जारी रहने की संभावना है जब तक सोना महत्वपूर्ण $2,750 के रेजिस्टेंट लेवल से नीचे कारोबार करता है। COMEX पर, $2,600 एक बड़े सपोर्ट पर है, जबकि MCX में, ₹74,500-75,000 का ओवर ऑल सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।’

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को ब्याज दरों में बहुत ज्यादा कटौती नहीं करने के पक्षधर रहे हैं। और दुनियाभर में यह बढ़ती मुद्रास्फीति के लिए कैटालिस्ट हो सकता है, जो वैश्विक स्तर पर सोने की दरों के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है।

भारत में लगभग एक महीने तक चले त्योहारी सीजन की विदाई हो गई है लेकिन गोल्ड और सिल्वर के दाम लगातार फोकस में है। 24-कैरेट 10 ग्राम गोल्ड के दाम फिलहाल 80,000 रुपये से कम हुए हैं। हाल ही में दिवाली से पहले भारी मांग के चलते गोल्ड के रेट 80,000 रुपये तक पहुंच गए थे। चेक करें 11 नवंबर 2024 को क्या था सोने-चांदी का भाव