वैश्विक संकेतों और शादियों के मौसम में मांग का जोर रहने से स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 440 रुपए उछलकर एक बार फिर 26,000 रुपए प्रति दस ग्राम के आंकड़े पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग व सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी भी 850 रुपए बढ़कर 34,950 रुपए किलो हो गई।
सर्राफा कारोबारियों ने सोने-चांदी में आई तेजी के पीछे विदेशों में मजबूती के रुख को अहम वजह बताया। विदेशी बाजारों में सोना तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया वहीं स्थानीय स्तर पर शादियों के लिए भी मांग का जोर है। स्थानीय बाजार का रुख तय करने वाले न्यूयार्क बाजार में भी सोना 2.33 फीसद बढ़कर 1,086.30 डालर प्रति औंस हो गया।
16 नवंबर के बाद यह इसका सबसे ऊंचा स्तर है। चांदी का भाव शुक्रवार के कारोबार में 3.38 फीसद बढ़कर 14.55 डालर प्रति औंस रहा। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने का भाव 440 रुपए उछलकर क्रम से 26,000 और 25,850 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया।
इसके भाव में पिछले सत्र में 210 रुपए की तेजी दर्ज की गई थी। सावरेन सोना भी सौ रुपए बढ़कर 22,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बोला गया। चांदी में भी तेजी का रुख रहा। चांदी हाजिर 850 रुपए बढ़कर 34,950 रुपए किलो हो गई जबकि साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 1,560 रुपए बढ़कर 35,160 रुपए किलो हो गया। चांदी सिक्का लिवाली 48,000 रुपए और बिकवाली 49,000 रुपए प्रति सैकड़े पर स्थिर बना रहा।