Gold Silver Price Today मार्च के शुरुआत से ही सोने के दाम (Gold Price) में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। HDFC Securities के अनुसार, बुधवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के दाम में 1025 रुपये का इजाफा हुआ है। इस इजाफे के बाद राजधानी नई दिल्ली में सोने का दाम बढ़कर 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। मंगलवार को राजधानी नई दिल्ली में सोने की कीमत 60,055 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

सोने के अलावा बुधवार को चांदी की कीमतों (Silver Price) में भी इजाफा देखने को मिला। न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार को चांदी की कीमतों में 1810 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ। अब देश की राजधानी नई दिल्ली में चांदी की कीमतें बढ़कर 73,950 रुपये हो गई हैं।

HDFC Securities में सीनियर एनालिस्ट- कमोडिटीज सौमिल गांधी ने बताया कि दिल्ली की मार्केट्स में सोना के भाव (Gold Rate in Delhi) में 1,025 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई। यहां सोने की खरीद-फरोख्त 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर हो रही है।”

उन्होंने बताया कि घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों ने 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का रेट क्रॉस कर लिया है। यह अबतक के उच्चम स्तर पर पहुंच गया है। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत (Gold Rate in International Market) USD 2,027 प्रति औंस जबकि चांदी की कीमत USD 24.04 प्रति औंस है।

हैदराबाद में भी आसमान छू रहे सोने के दाम

तेलंगाना टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद शह में सोने के दाम पिछले छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। बुधवार को हैदराबाद की मार्केट में सोने की बिक्री 61,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुई। मंगलवार के मुकाबले हैदराबाद में सोने के दाम में 1030 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है।

हैदराबाद में बुधवार को 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 56,360 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई। 22 कैरेट सोने की कीमत में 950 रुपये का इजाफा हुआ है। हैदराबाद में एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत बढ़कर 65 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं।