शुक्रवार (23 सितंबर) की गिरावट के बाद घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली के बीच वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली के सर्राफा बाजार में शनिवार (24 सितंबर) सोने के भाव 80 रुपए की तेजी के साथ 31,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए। हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी के भाव 300 रुपए की गिरावट के साथ 46,500 रुपए प्रति किलो रह गए। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के फैसले के बाद बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गई जिससे विदेशों में मजबूती का रुख कायम हो गया। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली के कारण सोने की कीमतों में सुधार आया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में शुक्रवार (23 सितंबर) के कारोबार में सोना 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,337.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 80-80 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,600 रुपए और 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। शुक्रवार के कारोबार में इसमें 30 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि सीमित सौदों के बीच गिन्नी के भाव 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुए। दूसरी ओर चांदी तैयार के भाव 300 रुपए की गिरावट के साथ 46,500 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 370 रुपए की गिरावट के साथ 46,815 रुपए किलो पर बंद हुए। हालांकि चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 77,000 रुपए और बिकवाल 78,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर स्थिरता का रुख लिए पूर्ववत बंद हुए।