पिछले एक साल में सोने के दाम फर्श से अर्श पर पहुंचे हैं और इस महंगी पीधी धातु ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले कुछ समय से ना केवल आम निवेशक में गोल्ड में भारी निवेश कर रहे हैं बल्कि नए निवेशक भी इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। चीन में पिछले साल आए एक रुझान से पता चला था कि युवा पीढ़ी अब महंगी पीली धातु को जमकर खरीद रही है लेकन वे गोल्ड बीन्स में निवेश कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि गोल्ड बीन्स क्या हैं? जानते हैं कि आखिर क्यों Gen-Zs इन छोटे दानों वाले सोने में निवेश कर रहे हैं?

गोल्ड बीन्स (gold beans) क्या हैं?

आमतौर पर जब निवेश के उद्देश्य से सोना खरीदा जाता है तो लोग सिक्का, बिस्किट या ईंट के रूप में सोना लेते हैं। लेकिन चीन में अब बड़ी संख्या में लोग गोल्ड बीन्स खरीद रहे हैं। ये गोली के आकार के छोटे सोने के टुकड़े होते हैं, जिनका वजन आमतौर पर करीब 1 ग्राम होता है।

ईपीएफओ अकाउंट में कैसे करें लॉगइन, जानें PF बैलेंस चेक करने और मैनेज करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

कीमती पीली धातु के ये छोटे-छोटे दाने 450 से 700 युआन प्रति ग्राम की कीमत में उपलब्ध हैं। कम कीमत और छोटे साइज़ के कारण यह 25 से 35 वर्ष की उम्र के युवाओं के लिए निवेश का एक आसान और आकर्षक विकल्प बन गया है।

गोल्ड बीन्स पॉप्युलर कैसे हुए?

पिछले कुछ महीनों में गोल्ड बीन्स की लोकप्रियता चीन में तेजी से बढ़ी है। 25 से 35 साल वाले युवा अपने निवेश के विकल्प के तौर पर गोल्ड बीन्स को चुन रहे हैं। यह एक बड़ा कारण है, जिसके चलते चीन में पीली धातु की बिक्री में तेजी आई है।

क्या आपके फोन में मैलवेयर है? स्मार्टफोन में वायरस की पहचान ऐसे करें, जानें डिवाइस से हटाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

इस बढ़ती दिलचस्पी के चलते गोल्ड बीन्स की बिक्री एक बेहद मुनाफ़े वाला कारोबार बन गया है। इतना ही नहीं, चीनी बैंक भी गोल्ड बीन्स की इस होड़ में शामिल हो गए हैं। उदाहरण के तौर पर, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक चाइना मर्चेंट्स बैंक ने जुलाई 2023 से गोल्ड बीन्स की बिक्री शुरू कर दी है।

गोल्ड बीन्स के फायदे

  1. बहुउपयोगिता (Versatility)
    गोल्ड बीन्स का सबसे बड़ा फायदा उनकी बहुउपयोगिता है। बड़े गोल्ड बार्स के मुकाबले जिन्हें स्टोर करना और ले जाना मुश्किल होता है। गोल्ड बीन्स आकार में छोटे और संभालने में आसान होते हैं। यह उन लोगों के लिए आइडियल है जो सोने में निवेश करना चाहते हैं लेकिन जिनके पास स्टोरेज की सीमित सुविधा है।

लिक्विडिटी (Liquidity)
गोल्ड बीन्स एक लिक्विड एसेट हैं यानी इन्हें बाजार में आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता है। इनके छोटे साइज़ के चलते फ्रैक्शनल इन्वेस्टमेंट संभव होता है जिससे ज्यादा निवेशक इसमें ज्यादा निवेश कर सकते हैं। चाहे आप एक गोल्ड बीन्स बेचें या पूरा कलेक्शन, यह प्रक्रिया आसान और झंझट-मुक्त रहती है।

  1. पोर्टफोलियो डाइवर्सिफिकेशन (Diversification)
    गोल्ड बीन्स में निवेश करना अपने पोर्टफोलियो को विविध बनाने का एक स्मार्ट तरीका है। आर्थिक अनिश्चितता के समय सोना हमेशा से एक सुरक्षित निवेश माना जाता रहा है। अपने निवेश पोर्टफोलियो में गोल्ड बीन्स को शामिल करना महंगाई और बाजार में उतार-चढ़ाव से बचाव का काम करता है।

लेकिन क्या गोल्ड बीन्स निवेश के दूसरे विकल्पों से ज्यादा सुरक्षित हैं?

मीडिया में आईं कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्ड बीन्स खरीदना में जोखिम कम नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्ड बीन्स खरीदने वाले कई लोग नकली प्रोडक्ट्स का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला 26 साल के शंघाई की ऑफिस कर्मचारी के साथ सामने आया जिसे बाद में पता चला कि उसके पास मौजूद लगभग सभी गोल्ड बीन्स में सोने के साथ लोहा, जिंक और तांबा मिला हुआ था।

इसके अलावा, लंदन स्थित कंसल्टेंसी कंपनी मेटल्स फोकस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर निकॉस कावालिस ने भी गोल्ड बीन्स में निवेश को लेकर लोगों को आगाह कर चुकी है। ब्लूमबर्ग से बातचीत में उन्होंने कहा था कि गोल्ड बीन्स में निवेश का कोई खास तर्क नहीं है क्योंकि उनकी कीमत अक्सर सोने के स्पॉट प्राइस से 10% से 30% ज्यादा होती है। उनके मुताबिक, निवेशकों के लिए गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) में पैसा लगाना ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकता है।

कुल मिलाकर कहें कि गोल्ड बीन्स फिजिकल गोल्ड में निवेश का एक लचीला, आसान और मूल्यवान तरीका हैं। चाहे आप एक अनुभवी निवेशक हों या निवेश की शुरुआत करने वाले कलेक्टर, सोने के ये छोटे टुकड़े हाई लिक्विडिटी से लेकर पोर्टफोलियो डाइवर्सिफिकेशन तक कई फायदे ऑफर करते हैं।