नई वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दो महीनों में गौतम अडानी का जलवा बरकरार है। अडानी ग्रुप के तमाम शेयर जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। वहीं दूसर ओर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भले ही 8 महीने के उच्चतम स्तर पर हो, लेकिन तुलनात्मक रूप से अडानी की स्पीड पांच गुना ज्यादा है। अडानी की कंपनियों ने निवेशकों को ज्यादा मालामाल किया है। जहां गौतम अडानी की कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज शेयरों ने दो महीनों में 57 फीसदी तक ग्रो किया है। वहीं दूसरी ओर रिलायंस के शेयरों में दो महीने में 12.50 फीसदी की तेजी देखने को मिला है। आपको बता दें कि अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर आज 52 हफ्तों की नई उंचाई पर पहुंच गया है।
आज अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 52 हफ्तों की नई उंचाई पर पहुुंच गया है। बांबे स्टॉक स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 1623.20 रुपए तक पहुंचा। जबकि आज कंपनी का शेयर 1561.15 रुपए पर खुला था। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 4.35 फीसदी यानी 67.35 रुपए की तेजी के साथ 1614.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि बुधवार को भी कंपनी का शेयर तेजी के साथ 1546.75 रुपए पर बंद हुआ था।
रिलायंस के शेयरों में तेजी
वहीं दूसरी ओर रिलायंस के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को शेयर बाजार भले की दबाव के साथ लाल निशान पर बंद हुआ हो, लेकिन रिलायंस डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 2200 रुपए के स्तर को पार करने के बाद बंद हुआ था। जोकि करीब साढ़े सात महीने का उच्चतम स्तर था। गुरुवार को भी बीएसई पर कंपनी का शेयर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 2219 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि कंपनी का शेयर 2250 रुपए के साथ दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज शेयर 2222 रुपए खुला था।
अडानी दे रहा है रिलायंस को जबरदस्त टक्कर
अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों ने बीते कुछ महीनों में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। यहां तक कि कई बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ते रिलायंस को टक्कर देने में जुटा हुआ है। नए वित्त वर्ष के बीते दो महीनों में रिलायंस के शेयरों में जहां 12.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 57 फीसदी की तेजी देपने को मिली है। यानी अडानी का शेयर रिलायंस के मुकाबले करीब पांच गुना तेजी के साथ भागा है।
टॉप 15 में पहुंचे गौतम अडानी
वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी संपत्ति के मामले में भी मुकेश अंबानी को टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौतम अडानी एक बार फिर से दुनिया के टॉप 15 अमीरों में सूची में आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी 75 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 14 वें पायदान पर आ गए हैं। अगर बात रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की बात करें तो 84.2 बिलियन डॉलर के साथ 12वें पायदान पर हैं। यानी दोनों के बीच संपत्ति में अंतर सिर्फ 9 बिलियन डॉलर का अंतर रह गया है। अगर अडानी की कंपनियों के शेयरों में इसी तरह से इजाफा देखने को मिलता रहा तो आने वाले दिनों में वो मुकेश अंबानी को भी पछाड़ सकते हैं।
