Gautam Adani led Green Energy: अडानी समूह की कंपनी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने एक और कंपनी का अधिग्रहण किया है। एक हफ्ते में दूसरी बार है जब अडानी ग्रीन (Adani Green Energy) ने किसी कंपनी में हिस्सेदारी को अपने नाम किया है।

जानकारी के मुताबिक अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने हिंदुस्तान क्लीनएनर्जी और पेरिडॉट पावर वेंचर्स से स्पाइनल एनर्जी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर की 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण उसकी समग्र विकास रणनीति का हिस्सा है।

इससे एक दिन पहले ही अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने बताया था कि उसने सुरजकिरण सोलर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और दिनकर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की सभी प्रतिभूतियों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

अडानी ग्रीन के निवेशकों की चांदी: वैसे तो बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर में 1.34 फीसदी की बड़ी गिरावट आई थी, लेकिन बीते 3 महीने के परफॉर्मेंस को देखें तो कंपनी के निवेशकों की चांदी रही है। जनवरी के शुरुआती 15 दिनों में अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) का शेयर भाव 950 रुपये से नीचे के स्तर पर था जो अब 1211 रुपये के स्तर पर है। इस हिसाब से देखें तो करीब तीन महीने में प्रति शेयर 250 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

23 मार्च को तो अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) का शेयर भाव 1300 रुपये के स्तर को भी पार कर लिया था। अडानी ग्रीन के शेयर का उच्चतम स्तर 1341 रुपये है। कंपनी इस भाव के स्तर पर 24 मार्च को गई थी। अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) का मार्केट कैपिटल भी 2 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर लिया था। फिलहाल, अडानी ग्रीन (Adani Green Energy) का मार्केट कैपिटल 1,89,488.15 करोड़ रुपये है।

गौतम अडानी की दौलत: इस बीच, गौतम अडानी  (Gautam Adani) की दौलत 54 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक रियल टाइम नेटवर्थ में गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति 54.2 बिलियन डॉलर के करीब है। वह, दुनिया के अमीरों की सूची में 22वें स्थान पर हैं।

गौतम अडानी (Gautam Adani) से एक कदम आगे मैकेंजी स्कॉट हैं। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट की दौलत 54.6 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। वह दुनिया की 21वीं सबसे अमीर कारोबारी हैं।