अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते की खबर के बीच शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल देखने को मिला।

दरअसल, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने बुधवार को बताया कि उसने गुजरात एयर कार्गो परिसर और लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास की संभावनाएं तलाशने के लिए राज्य सरकार के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं। हालांकि, कंपनी ने बताया कि इसके लिए नियामक और कानूनी मंजूरियां ली जानी हैं। अडाणी पोर्ट्स एंड सेज ने बताया, “हम मूल्यांकन के बाद इस मामलों में किसी ठोस नतीजे पर पहुंचेंगे और तब इस बारे में घोषणा की जाएगी।”

शेयर बाजार में निराशाः इस बीच, भारतीय शेयर बाजार में अडानी पोर्ट्स में बिकवाली का माहौल रहा। कारोबार के दौरान शेयर भाव 1 फीसदी तक लुढ़क गया। कारोबार के अंत में शेयर भाव 518.65 (-0.92%) रुपये पर था। वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1,05,376.81 करोड़ था। हाल ही में APSEZ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

दरअसल, पहली बार कंपनी की बाजार पूंजी यानी मार्केट कैपिटल 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के बाद समूह की यह दूसरी कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटल 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक वर्तमान में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी 34.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 37वें दौलतमंद शख्स हैं। वहीं, भारत में दूसरे स्थान पर हैं।