किशोर बियाणी के फ्यूचर ग्रुप की कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर एंटरप्राइज ने दक्षिण भारत स्थित नीलगिरि का करीब 300 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने की आज घोषणा की। नीलगिरि दक्षिण भारत में सुपरमार्केट श्रृंखला चलाती है।

फ्यूचर ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर बियाणी ने कहा, ‘‘हमने सुविधा स्टोर श्रृंखला चलाने वाली नीलगिरि में लगभग 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का 300 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया है। यह अधिग्रहण एक बेहतर स्टोर नेटवर्क स्थापित करने की दिशा में एक और कदम है।’’

फ्यूचर ग्रुप एक साल से अधिक से कंपनी के अधिग्रहण में रूचि दिखा रहा था।

बियाणी ने कहा, ‘‘ नीलगिरि का अधिग्रहण भारत में एक जबर्दस्त सुविधा स्टोर नेटवर्क बनाने की दिशा में हमारा एक बड़ा कदम है। दक्षिण भारत की अग्रणी खाद्य श्रृंखला नीलगिरि के पास डेयरी और बेकरी के लिए खुद के विनिर्माण संयंत्र हैं और साथ ही इसके पास खाद्य ब्रांडों का एक अनूठा पोर्टफोलियो है।’’

नीलगिरि फ्रेंचाइजी परिचालित सुविधा स्टोर की श्रृंखला चलाती है और दक्षिण के चार राज्यों में महत्वपूर्ण शहरी केंद्रों पर 140 दुकानें हैं। इसके पास डेयरी, बेकरी, चॉकलेट आदि के ब्रांडों का पोर्टफोलियो है। साथ ही कंपनी का बेंगलुरू में विनिर्माण संयंत्र है। कंपनी ने बयान में कहा कि नीलगिरि के ब्रांडेड बेकरी व डेयरी उत्पादों को फ्यूचर समूह के मौजूदा चैनलों मसलन बिग बाजार, फूडहॉल और आधार के अलावा अन्य आधुनिक रिटेलरों के जरिये बेचा जाएगा।

फ्यूचर ग्रुप ने कहा है कि उसने केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में नीलगिरि की स्टोर श्रृंखला का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।